11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष को अब धन नहीं, दुआ की जरूरत

धनबादवासियों ने दिल खोल कर की मदद अब राशि की जरूरत नहीं धनबाद : पुराना बाजार के व्यवसायी रत्नेश सिंह के पुत्र आयुष के इलाज के लिए धनबादवासियों ने दिल खोल कर मदद की है. इलाज की राशि की व्यवस्था हो गयी है, अब जल्द ही आयुष का इलाज टीएमएच मुंबई में शुरू किया जायेगा. […]

  • धनबादवासियों ने दिल खोल कर की मदद
  • अब राशि की जरूरत नहीं
धनबाद : पुराना बाजार के व्यवसायी रत्नेश सिंह के पुत्र आयुष के इलाज के लिए धनबादवासियों ने दिल खोल कर मदद की है. इलाज की राशि की व्यवस्था हो गयी है, अब जल्द ही आयुष का इलाज टीएमएच मुंबई में शुरू किया जायेगा. अब आयुष को धन की नहीं, दूआ की जरूरत है. यह जानकारी रविवार को गांधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान मुनेश्वर सिंह, सोहराब खान, अजय नारायण लाल, राजू सिंह अनुरागी, मनोज सिंह, गौरी शंकर पांडेय सहित अन्य ने दी.
रेलवे कॉलोनी में चला भिक्षाटन कार्यक्रम : रविवार को आयुष के लिए डीएस कॉलोनी मोड़ से लेकर हीरापुर पार्क मार्केट तक भिक्षाटान कार्यक्रम डीएफसी क्लब झारखंड मैदान की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम में रिक्शावाला, टेंपो, ठेला वाला रोड के दुकानदार, खुमचे वाले, अमीर-गरीब सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया. इस दौरान डीएफसी क्लब के महासचिव विकास साहू, तारक नाथ दास, जितेन यादव, राजेश केसरी, विमलेश सिंह सहित अन्य
उपस्थित थे.
इलाज के नाम पर नगद राशि नहीं दें : डीसीए
धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव सह धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने क्रिकेटर रत्नेश सिंह के पुत्र आयुष इलाज के नाम पर जबरन चंदा उगाही को दु:खद बताया है. जारी बयान में कहा कि धनबाद के लोगों ने आयुष की मदद के लिए जिस तरह हाथ बढ़ाया, वह सराहनीय है. पूरा डीसीए परिवार इसके लिए सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताता है. साथ ही कहा कि आयुष के इलाज के लिए कुछ लोग जहां-तहां भिक्षाटन व चंदा उगाही कर रहे हैं.
इससे उनके परिजन आहत हैं. किसी से जोर-जबरदस्ती से सहयोग नहीं लिया जाये. आयुष के इलाज के लिए जरूरी धनराशि आ चुकी है. इसलिए यह अभियान बंद कर दें. अगर किन्हीं को देना हो तो सीधे रत्नेश सिंह के बैंक खाता में राशि डाल दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें