18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान-मजदूरों के मसीहा थे एके राय

निरसा/मुगमा : मासस के संस्थापक एके राय को गुरुवार को निरसा व मुगमा डाकबंगला में श्रद्धांजलि दी गयी. अरूप चटर्जी ने कहा कि एके राय व्यक्ति नहीं विचार थे. मजदूर, किसान, शोषित-पीड़ितों के हक अधिकार दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. निरसा में दिल मोहम्मद, कार्तिक चंद्र दत्ता, टुटुन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, अमल मिश्रा, […]

निरसा/मुगमा : मासस के संस्थापक एके राय को गुरुवार को निरसा व मुगमा डाकबंगला में श्रद्धांजलि दी गयी. अरूप चटर्जी ने कहा कि एके राय व्यक्ति नहीं विचार थे. मजदूर, किसान, शोषित-पीड़ितों के हक अधिकार दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

निरसा में दिल मोहम्मद, कार्तिक चंद्र दत्ता, टुटुन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, अमल मिश्रा, लालू ओझा, देवेंद्र मिश्रा, लखन सिंह, मो अख्तर हुसैन, वंशलोचन जायसवाल, सुभाष बाउरी, कैलाश मोदी, राकेश मंडल, बापीन घोष, तापस नाग, पापन चटर्जी, अमित सिंह गिल, लक्ष्मण दास, भक्तिपद मोदी एग्यारकुंड प्रखंड में पीएल मुर्मू, बादल बाउरी, संतु चटर्जी, इश्तियाक अंसारी, विमल रवानी, प्रदीप बाउरी, नेपाल बाउरी, विश्वनाथ बाउरी, अंजू चटर्जी, शिवानी दास, जानू बाउरी, मेनका मंडल, रोशन मिश्रा, मनोज राउत, रामजी यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद थे.

मैथन. डीवीसी मैथन इकाई ने रिक्रियेशन क्लब में श्रद्धांजलि दी. डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख शुभाशीष घोष, विशिष्ट अतिथि डीजीएम एपी सिंह, एडीपी एससी सिन्हा, विधायक अरूप चटर्जी के पत्नी अनंदिता चटर्जी समेत डीवीसी यूनियन के प्रतिनिधि, समाजसेवी, डीवीसी कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि आदि समेत कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.

बस्ताकोला. बस्ताकोला लाहबेड़ा मांझी बस्ती पार्क में गुरुवार को मासस समर्थकों ने एके राय को श्रद्धांजलि दी. सभा में सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया. स्व. राय के साथ मजदूर आंदोलन में साथ रहे वरीय समर्थकों ने अपने अनुभव बताये.

कहा कि एके राय ने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी. मौके पर धीरेन मुखर्जी, सुभाष प्रसाद सिंह, रामप्रवेश यादव, हरे मुरारी महतो, शीतल हेंब्रम, सुभाष मुर्मू, बशीर अंसारी, पप्पू पासवान, विजय चौधरी, नीतीश पासवान, देवा साह, धर्म बावरी, राधा देवी, सुमन हांसदा, तन्मय महतो आदि थे.

बलियापुर. डांगेपाड़ा हाइस्कूल में मासस कार्यकर्ताओं ने एके राय को श्रद्धांजलि दी. मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि स्व राय मजदूरों के हितैषी थे. उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. मौके पर बबलू महतो, गणेश महतो, सकुर खान, अनवर अली खान, शिबू चक्रवर्ती, मुखिया संतोष रवानी, मेघू महतो, काशीनाथ मंडल, देवाशीष पांडेय, शीतल दत्ता, राजू महतो, कृष्णा दा, रतन चंद्र महतो, प्रो वरुण सरकार, प्रो अरुण महतो आदि मौजूद थे.

झारखंड आंदोलन में एके राय की अहम भूमिका : आनंद महतो

मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि एके राय ने कोयलांचल की राजनीति में जन बल को फ्रंट लाइन पर लाया था. जन बल ने धनबल और बाहुबल को पीछे धकेल दिया था. श्रम शक्ति के सम्मान के लिए एके राय आजीवन संघर्ष करते रहे.श्री महतो ने कहा कि राय बाबू के आदर्श मासस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा की कमी होने नहीं देंगे. श्री महतो गुरुवार को डाकबंगला गोविंदपुर में एके राय की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन में भी राय बाबू ने बड़ी भूमिका निभायी थी.

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने व संचालन प्रखंड अध्यक्ष मासस नेता सारथी मंडल ने किया. इस अवसर पर बबलू महतो, मुखिया बबलू मंडल, मुखिया बेंगू देवी, पार्वती देवी, मालती देवी, नीलू मुखर्जी, बबलू महतो, गणेश चौरसिया, सुधीर महतो, लाल मोहन महतो, रामचंद्र विश्वकर्मा, फटिक मंडल, मन्नान अंसारी, कुद्दूस अंसारी, कृष्णा महतो, सहदेव महतो, बिशु मंडल, अशोक महतो, नागेश महतो आदि उपस्थित थे.
नावागढ़ मोड़ में एके राय को दी गयी श्रद्धांजलि
फुलारीटांड़. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से गुरुवार को नावागढ़ मोड़ स्थित स्व. विनोद बिहारी स्मारक स्थल पर मासस नेता एके राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस दौरान राय दा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, एसके बक्शी, हलधर महतो, अजब लाल शर्मा आदि मौजूद थे.
वक्ताओं ने राय दा की जीवनी पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता राम प्रवेश सिंह ने की. संचालन अजय महतो ने किया. मौके पर बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव शेख रहीम, मानस चटर्जी, बासुकीनाथ लाला, गोपाल महतो, शेख इब्राहिम, याकूब अंसारी, शेख कलाम, राजेश महतो, रामशंकर तिवारी, अजीत बनर्जी, शेख जुमरअली, महेंद्र सिंह, पूरन महतो, हीरालाल तिवारी, बंशी महतो आदि थे.
महानायक थे कॉमरेड राय : पप्पू
केंदुआ. धनबाद मासस प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को गोधर कार्यालय में पूर्व सांसद एके राय के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. अध्यक्षता मासस प्रखंड अध्यक्ष भूषण महतो ने की. सभा को हरि प्रसाद पप्पू, बीसीकेयू नेता नंदलाल महतो, विवेक कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, पवन महतो, रवि शंकर सिंह, अशोक राम, रतन घोष, भोला चौहान, रवींद्र कुमार राम, बलराम गुप्ता, महेंद्र भुइयां, गोविंद महतो, गोपी महतो, इम्तियाज अली, टीपू सुल्तान, गौतम कुमार दास, श्याम बाबू यादव, अखिलेश महतो, दिलीप महतो, पप्पू पासवान, अविनाश महतो, प्रदीप कुमार भुइंया, जयदेव महतो, रतिलाल महतो, विमला देवी, आशा देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें