पक्ष-विपक्ष में तेज हुई जुबानी जंग
धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व विधायक राज सिन्हा के बीच चल रहे अंदरूनी विवाद अब सोशल साइट पर आने लगा है. दोनों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने लगे हैं.
मेयर का पोस्ट हुआ वायरल : 27 जुलाई को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर धनबाद विधायक ने निगम पर साधा निशाना को शनिवार को मेयर ने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया. लिखा निगम को इस तरह से नोटिस में लेता कौन था, नोटिस लेना निगम की सफलता है. रहा पानी का सवाल तो घर-घर पानी देने का काम का बीड़ा मैंने उठाया है, पूरा भी होगा.
इस पोस्ट के बाद भाजपा की अंदरूनी राजनीति गर्म हो गयी. कुछ ने इस पोस्ट को शेयर किया. इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. मेयर समर्थकों ने धनबाद विधायक पर निशाना साधा. लिखा कि एमपी, एमएलए फंड में क्या हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं है. मेयर की तरफ से कराये जा रहे विकास कार्यों को उपलब्धि बताया. वहीं विधायक समर्थकों ने भी इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स किया. बताया कि बीबीएमकेयू वर्तमान विधायक की बड़ी उपलब्धि है.
