गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र का एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को प्रम जाल में फंसाकर दिल्ली ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. बाद में जब लड़की गर्भवती हो गयी तो उसका गर्भपात करवाया. इससे लड़की की तबीयत खराब हो गयी. शख्स उसे धनबाद ले आया और पीएमसीएच में भर्ती कराकर फरार हो गया.
लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर उक्त युवक पर मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार नाला पार निवासी राम विजय कुमार करीब चार माह पहले लोको बाजार की एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में बहलाकर दिल्ली ले गया. वहां लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गयी.
राम विजय ने अपनी मर्जी से दवा खिलाकर लड़की का गर्भपात करा दिया. जिससे लड़की की तबीयत धीरे-धीरे ज्यादा खराब होने लगी. वह लड़की को लेकर धनबाद पहुंच गया. धनबाद में लड़की को पीएमसीएच में भर्ती कराने के बाद वह फरार हो गया. जब राम विजय काफी देर तक नहीं आया तो लड़की परेशान हो गयी.
लड़की ने किसी दूसरे के मोबाइल से अपने पिता को इस बात की सूचना दी. युवती के पिता इलाज कराकर अपनी बेटी को अपने साथ घर ले आये. बाद में पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.