धनबाद : निरसा के देवीयाना में हुई छेड़खानी की घटना को लेकर मंगलवार को ग्रामीण महिला थाना पहुंचे. बताया जाता है कि एक आदिवासी महिला से 28 अप्रैल की रात उसके घर के पास वहीं के रहने वाले मंटु पद मंडल ने छेड़खानी की थी.
लोगों ने मामले की शिकायत निरसा थाना में की थी, मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी मरिसटेला गुड़िया ने बताया कि निरसा थाना ने मामले को गलत पाया था. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.