27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान का सपना होगा साकार” – पशुपति नाथ सिंह

धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि एक राष्ट्र, एक विधान व एक निशान का जो सपना जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, वह आज साकार हो रहा है.रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान […]

धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि एक राष्ट्र, एक विधान व एक निशान का जो सपना जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, वह आज साकार हो रहा है.रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी.

समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से डॉ मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी. आज यदि लोग जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के जा सकते हैं और पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है तो उसके पीछे डॉ. मुखर्जी का बलिदान है.
सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि डॉ मुखर्जी जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया था. जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि डॉ मुखर्जी का जीवन राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित रहा. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ने किया.
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरणीधर मंडल, धर्मजीत सिंह, राम प्रसाद महतो, स्वरूप भट्टाचार्य, मोहन कुंभकार, अमलेश सिंह, रूपेश सिन्हा बबलू फरीदी, उमेश सिंह , प्रभात सिन्हा, किरण सिंह, प्रमोद प्रसाद, सत्येंद्र मिश्र, नगेंद्र सिंह, चुना सिंह, मौसम सिंह, अरुण सिंह, रवि मिश्रा, नगेंद्र शुक्ला, रवि मिश्रा, नरेंद्र त्रिवेदी, धीरेंद्र ब्रह्मचारी आदि मौजूद थे.
भूली में मना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस
भूली. भूली में विभिन्न जगहों पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. भाजपा भूली मंडल के नेताओं ने उनके त्याग, बलिदान भरे जीवन की चर्चा की.
कार्यक्रम में भाजयुमो भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान, धनबाद विधानसभा मीडिया संयोजक नवीन कुमार तिवारी, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य महेश सिंह, भूली मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश झा, भूली मंडल चुनाव कार्यालय प्रभारी अविनाश सिन्हा, भूली मंडल मंत्री विनोद सिंह, भाजयुमो मंत्री कुमार आनंद झा, राजेंद्र पासवान, सन्नी, सोनू, चंदन आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें