धरना पर बैठे विक्षुब्ध किया हंगामा
Advertisement
कोरम के अभाव में जिप बोर्ड की बैठक स्थगित
धरना पर बैठे विक्षुब्ध किया हंगामा विकास करने नहीं देना चाहते कुछ सदस्य : चेयरमैन धनबाद : जिला परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को हो-हंगामा तथा कोरम के अभाव में स्थगित हो गयी. अब बोर्ड की अगली बैठक 18 जून को होगी. आज सुबह जिला परिषद बोर्ड की बैठक तय समय पर शुरू हुई. बैठक […]
विकास करने नहीं देना चाहते कुछ सदस्य : चेयरमैन
धनबाद : जिला परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को हो-हंगामा तथा कोरम के अभाव में स्थगित हो गयी. अब बोर्ड की अगली बैठक 18 जून को होगी. आज सुबह जिला परिषद बोर्ड की बैठक तय समय पर शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई ने की. बैठक शुरू होते ही सदस्य शोर मचाने लगे. कह रहे थे कि जिप में कुछ काम नहीं हो रहा है. एक-दो महिला सदस्य हॉल के अंदर ही धरना पर बैठ गयीं. इस बीच विक्षुब्ध सदस्य अशोक कुमार सिंह, दुर्गा दास सहित कई सदस्य अंदर घुसे.
कहा कि बैठक के लिए कोरम पूरा नहीं है. ऐसे में इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है. उस वक्त जिप के 12 सदस्य ही अंदर थे. जबकि नियमत: 20 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. हंगामा बढ़ता देख जिप अध्यक्ष ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी. कहा कि बोर्ड की अगली बैठक 18 जून को होगी.
कौन-कौन थे बैठक में : बैठक में जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई के अलावा सदस्य प्रियंका पाल, कमला देवी, नुनी बाला देवी, राय मुनि देवी, मिथुन रविदास, हीरामन नायक, गुरु चरण बास्की, संतोष महतो, सुभा, राय, दिल मोहम्मद मौजूद थे. इसके अलावा जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, जिला अभियंता मौजूद थे.
जिप उपाध्यक्ष के यहां डटे रहे विक्षुब्ध : विक्षुब्ध सदस्यों की बैठक जिप उपाध्यक्ष हसीना खातून के कार्यालय कक्ष में हुई. यहां जिप सदस्य अशोक सिंह, दुर्गा दास, शहनाज परवीन, सीता देवी, चंचला देवी, रेणुका मोदी, अंजना देवी, सीमा बाउरी, रेखा देवी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement