नगर निगम में जलापूर्ति पर बैठक में लिया गया फैसला
Advertisement
जमाडा के जिम्मे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर सात को लगेगी मुहर
नगर निगम में जलापूर्ति पर बैठक में लिया गया फैसला धनबाद : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था अब जमाडा के जिम्मे होगी. पानी का कनेक्शन नगर निगम देगा और संचालन जमाडा करेगा. शहर की अव्यवस्थित जलापूर्ति को लेकर मंगलवार को नगर निगम में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सात जून को नगर विकास विभाग […]
धनबाद : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था अब जमाडा के जिम्मे होगी. पानी का कनेक्शन नगर निगम देगा और संचालन जमाडा करेगा. शहर की अव्यवस्थित जलापूर्ति को लेकर मंगलवार को नगर निगम में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सात जून को नगर विकास विभाग की बैठक में इस पर मुहर लगेगी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है.
जलापूर्ति व्यवस्था को फेज वाइज व्यवस्थित किया जा रहा है. सिंदरी में 13 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. यहां पांच जलमीनार बीआइटी सिंदरी, रांगामाटी, कांड्रा, चासनाला, मोहलबनी से जलापूर्ति की जा रही है.
यहां चार से पांच घंटे ही लोगों को पानी मिल रहा है. जबकि 24 घंटे वाटर सप्लाइ का डिजाइन किया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पानी सप्लाइ नहीं कर पा रहा है. शहर की जलापूर्ति व्यवस्था जमाडा को हैंड ओवर करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, जमाडा के एसडीओ पंकज झा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी, जुडको, एनजेएस, एलएनटी व एक्वापंप के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
जमाडा से मांगी गयी मेन पावर की सूची : मेयर ने कहा कि खानूडीह, मैथन, सिंदरी व जामाडोबा की जलापूर्ति व्यवस्था जमाडा को हैंड ओवर किया जा रहा है. इसके लिए जमाडा से मैन पावर की पूरी सूची मांगी गयी है. अगर जमाडा में आवश्यकता अनुसार मैन पावर नहीं होगी तो उसकी व्यवस्था निगम अपने स्तर से करेगा. जमाडा को वाटर सप्लाई व्यवस्था मिलने से आय बढ़ेगी. कर्मियों को नियमित वेतन का लाभ मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement