बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड पंडुकी के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने उन्हें बरवाअड्डा स्थित स्नेहा क्लिनिक में भर्ती कराया. घायलों में ईश्वर लाल महतो (60 वर्ष), कर्माटांड़–तोपचांची, नागेंद्र महतो (38) नेरो–तोपचांची एवं महेश चंद्र महतो (34), रंगरीटांड़–तोपचांची शामिल है़.
इसमें ईश्वर लाल महतो की स्थिति गंभीर है. उसके सिर में चोट लगी है. महेश चंद्र महतो के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर लाल महतो एवं नागेंद्र महतो शादी के लिए महेश महतो को लड़की दिखाने रामपुर–पहाड़पुर ले गये थे. वहां से लौटने के क्रम में पंडुकी के पास बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. इससे तीनों गिरकर घायल हो गये. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.