धनबाद : शनिवार को शहर में हुई लूट की दो घटनाओं में पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए धनबाद थाना की पुलिस ने कोर्ट मोड़ और बैंक मोड़ की पुलिस ने झरिया रोड पर लगी दुकानों के सीसीटीवी चेक किये हैं. धनबाद थाना के पास हुई लूट की घटना में महिला ने अपराधियों को पहचानने का दावा किया है.
Advertisement
महिला ने किया लुटेरे को पहचानने का दावा
धनबाद : शनिवार को शहर में हुई लूट की दो घटनाओं में पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए धनबाद थाना की पुलिस ने कोर्ट मोड़ और बैंक मोड़ की पुलिस ने झरिया रोड पर लगी दुकानों के सीसीटीवी चेक किये हैं. धनबाद थाना के पास हुई लूट की […]
वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में हुई घटना में धनबाद के पुराने अपराधियों की तलाश की जा रही है. इसके अलावा पुलिस बाइक चोरी करने वाले गिरोह से भी पुछताछ में जुटी है.
विदित हो कि शनिवार को दोपहर में धनबाद थाना के निकट भिश्ती पाड़ा की सुषमा देवी से 50 हजार रुपये, जबकि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी रुद्र सिंह से बाइकर्स एक लाख 26 हजार रुपये झपट कर भाग गये थे.
सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी : बढ़ती लूट-पाट की घटना पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि बैंक व एटीएम के पास सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा मुख्य चौक-चौराहों पर भी सादे लिबास में पुलिसकर्मी बाइक के साथ तैनात रहेंगे. किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस एक्टिव रहेगी.
बड़ी रकम हो तो पुलिस को साथ ले जायें
रविवार को बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें बड़ी रकम ले जाने पर पुलिस को साथ ले जाने का सुझाव दिया. कहा कि जब भी कोई बड़ी रकम ले जाये तो पुलिस को सूचना कर दें. पुलिस साथ में जाकर आपको आपके गंतव्य तक छोड़ देगी.
थाना प्रभारी ने बताया कि वह पूर्व में भी अपने क्षेत्र में सबको यह बात कह चुके है मगर लोगों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं घट रही है. इसके अलावा धनबाद थाना प्रभारी नवीन राय ने टाइगर मोबाइल को बाइक जांच करने का आदेश दिया है. बताया कि जरा भी शक होने पर इसकी सूचना तुरंत थाना को दी जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement