कोकिंग कोल का आयात कम करने व उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
Advertisement
एरिया प्रबंधन लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच करें
कोकिंग कोल का आयात कम करने व उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर धनबाद : बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण ने कहा कि बीसीसीएल कोल इंडिया की एकमात्र अनुषंगी कंपनी है जो प्रतिदिन एक लाख टन से कम व प्रतिवर्ष 50 मिलियन टन से कम कोयला उत्पादन कर रही है. कंपनी में समस्याओं का समाधान […]
धनबाद : बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी शेखर शरण ने कहा कि बीसीसीएल कोल इंडिया की एकमात्र अनुषंगी कंपनी है जो प्रतिदिन एक लाख टन से कम व प्रतिवर्ष 50 मिलियन टन से कम कोयला उत्पादन कर रही है. कंपनी में समस्याओं का समाधान हो रहा है तो उत्पादन में बढ़ोतरी भी होनी चाहिए, लक्ष्य से कम उत्पादन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एरिया प्रबंधन अपने लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन-डिस्पैच करें.
वह शनिवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कोयले की क्वालिटी पर जोर देते हुए एरिया प्रबंधन को प्रतिदिन 94 हजार टन उत्पादन और 1.10 लाख टन कोयला डिस्पैच करने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) राकेश कुमार, महाप्रबंधक (समन्वय) एके दत्ता व महाप्रबंधक (माइनिंग) चंचल गोस्वामी आदि के अलावे मुख्यालय व सभी एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
हरेक एरिया में सिस्टम अधिकारी की हो पदस्थापना : सीएमडी ने कहा कि आये दिन लिंक आदि की समस्या के कारण कंपनी के विभिन्न कांटा घर बंद रहते हैं. इससे डिस्पैच प्रभावित होता है. इसलिए हरेक एरिया में एक सिस्टम अधिकारी की पदस्थापना की जाये.
कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ाने पर जोर : सीएमडी ने विभागीय उत्पादन पर जोर देते हुए मशीन का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ाने पर जोर दिया. विभिन्न कोलियरी के स्टॉक में पड़े पुराने कोयला स्टॉक को जल्द से जल्द डिस्पैच करने के निर्देश दिये. सीएसआर कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ बातें होती है, धरातल पर कुछ काम होता नहीं दिख रहा है. एरिया प्रबंधन सीएसआर कार्य पर विशेष ध्यान दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement