धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की भूमि पर पार्किंग बना कर वाहन खड़ा कराने वालों पर आज जिला प्रशासन का डंडा चला. हंगामा के बीच पार्किंग स्थल को तोड़ दिया गया. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में एक टीम एलसी रोड स्थित महिला कॉलेज के पीछे वाले भाग पर पहुंची.
यहां एक बिल्डर ने खुद अपनी बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्तरां खोल दिया है. उपर के तल पर कई कंपनियों के दफ्तर व हॉस्टल संचालित हैं. सामने कॉलेज के खाली भू-खंड को विकसित कर पार्किंग बना दिया गया था. यहां पर बड़ी संख्या में दुपहिया एवं चारपहिया वाहन खड़ा किया जाता था. मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत डीसी से की थी. कहा कि इसके चलते रोज घंटों जाम रहता है. डीसी ने इसकी जांच करायी. जांच में जमीन सरकारी निकली.
इसके बाद आज एसडीएम की मौजूदगी में पार्किंग स्थल को तोड़ा गया. इसका विरोध पार्किंग बनाने वाली बिल्डर व उसके परिजन कर रहे थे. उन लोगों का कहना था कि एक होटल संचालक की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई हुई है. पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर शिकायत की गयी है. हालांकि, अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी. अवैध निर्माण को तुड़वा दिया गया. इस दौरान धनबाद के सीओ प्रशांत लायक सहित कई अधिकारी मौजूद थे.