धनबाद : गर्मी के कहर के साथ बिजली संकट जारी है. मंगलवार की रात सरायढेला में बिजली गुल रहने के बाद गुरुवार को भी दिन में सरायढेला में बिजली संकट रहा. इसके अलावा बुधवार की रात हीरापुर के कई क्षेत्रों में रात भर बिजली नहीं रही. हीरापुर क्षेत्र में बिजली नहीं रहने का कारण डीवीसी का ब्रेक डाउन होना बताया जा रहा है.
वहीं सरायढेला क्षेत्र में भी गुरुवार को दिन में बिजली नहीं रहने का कारण भी डीवीसी है. सरायढेला में पाथरडीह फीडर डाउन रहने से दिन भर बिजली का संकट रहा. पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सरायढेला क्षेत्र में बिजली नहीं रही. उसके बाद शाम चार बजे से रात साढ़े नौ बजे तक क्षेत्र में बिजली कटी रही.
ट्रिपिंग से ज्यादा परेशान हो रहे हैं लोग : ट्रिपिंग की समस्या से लोग ज्यादा परेशान हैं. बिजली ट्रिपिंग होने का कारण ओवरलोड बताया जा रहा है. अधिकारी बताते हैं कि गर्मी में एसी, फ्रिज चलने से अधिक लोड बढ़ रहा है, जिसके कारण बिजली ट्रिप हो रही है. बिजली ट्रिपिंग की सबसे ज्यादा समस्या बैंकमोड़ क्षेत्र में रही. इसके अलावा हीरापुर, धैया, बेकारबांध आदि क्षेत्रो में भी दिन भर बिजली ट्रिप होती रही.