10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने कहर बरपाती गर्मी पर लगायी ब्रेक

धनबाद : कोयलांचल में शुक्रवार का मौसम का दो अलग-अलग रूप देखने को मिला. दिन में जहां लोग हीट वेव से तड़पे. वहीं दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि से लोगों ने राहत की सांस ली. शुक्रवार को यहां मौसम सुबह से ही गर्म था. धूप में तेजी थी. पारा भी 41 डिग्री तक […]

धनबाद : कोयलांचल में शुक्रवार का मौसम का दो अलग-अलग रूप देखने को मिला. दिन में जहां लोग हीट वेव से तड़पे. वहीं दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि से लोगों ने राहत की सांस ली. शुक्रवार को यहां मौसम सुबह से ही गर्म था. धूप में तेजी थी. पारा भी 41 डिग्री तक पहुंच गया था.

ऊमस के चलते लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे. लेकिन, दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. पहले तेज हवा चली. फिर बिजली कड़कने लगी. दिन में ही अंधेरा छा गया. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. लगभग आधा घंटा तक बारिश हुई. इस दौरान ओलवृष्टि भी हुई. इससे पारा चार से पांच डिग्री तक घट गया.

लोगों को कहर बरपाती गर्मी से राहत मिली. इस बारिश का इंतजार धनबाद के लोग बेसब्री से कर रहे थे. हालांकि, इस बारिश से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार कल से फिर मौसम गर्म रहने की संभावना है. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें