परिजनों ने डीएसपी से खोजबीन की लगायी गुहार
धनबाद : बस्ताकोला चोपड़ा विला निवासी राणा सिंह सात मई से लापता हैं. इसे लेकर उनके परिजन सोमवार को सिटी एसपी से मिलने पहुंचे. एसपी के नहीं रहने के कारण परिजन डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से मिले और अपनी परेशानी बतायी. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने उन्हें सिंदरी डीएसपी से मिलने को कहा है.
घर वाले हैं परेशान : राणा सिंह के बेटे सुदर्शन सिंह ने बताया कि उनके पिता की डिगवाडीह में एक मोबिल की दुकान है. वह प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे घर से निकलते थे और शाम पांच बजे तक घर आ जाते थे. सात मई को वह तय समय पर निकले और उसके बाद घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी बंद बता रहा है. इसे लेकर झरिया थाना में शिकायत