21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया बाजार ओवरब्रिज पर चलिए जरा संभलकर

धनबाद : नया बाजार ओवरब्रिज की रेलिंग चार दिनों से टूट कर लटक रही है. लेकिन विभाग की नजर इस पर नहीं गयी लगती है. लिहाजा यह जगह काफी खतरनाक बन गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक बेकाबू कार ने ओवरब्रिज के ऊपर रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे रेलिंग […]

धनबाद : नया बाजार ओवरब्रिज की रेलिंग चार दिनों से टूट कर लटक रही है. लेकिन विभाग की नजर इस पर नहीं गयी लगती है. लिहाजा यह जगह काफी खतरनाक बन गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक बेकाबू कार ने ओवरब्रिज के ऊपर रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे रेलिंग का लगभग 12 फुट का हिस्सा टूट गया. रविवार को समाधान संस्था की ओर से सदस्यों ने यहां माचा (बांस) से घेरा, ताकि कोई वाहन चालक उधर नहीं गिरे.

संस्था के चंदन ने बताया कि इससे हादसे का भय था, इसलिए तत्काल के लिए हम लोगों ने बांस लगा दिया है. बता दें कि पहले यह ओवरब्रिज पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत था. इसके बाद एनएच के अधीन आया. अब स्टेट ऑथिरिटी ऑफ झारखंड (साज) के अंतर्गत है. लेकिन साज का कार्यालय धनबाद में नहीं है. हालांकि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने साज को सूचना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें