बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन पर लगा आरोप
Advertisement
झूला नहीं बनाया तो मिस्त्री को रातभर बंदी बनाकर रखा
बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन पर लगा आरोप धनबाद : एक मिस्त्री ने पार्क का झूला नहीं बनाया तो बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन ने उसे रात भर बंदी बना कर रखा. सवेरे जब वह शटर के अंदर से आवाज देने लगा तो स्थानीय लोगों ने गार्ड की मदद से दरवाजा खोल कर उसे बाहर निकाला. बाहर […]
धनबाद : एक मिस्त्री ने पार्क का झूला नहीं बनाया तो बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन ने उसे रात भर बंदी बना कर रखा. सवेरे जब वह शटर के अंदर से आवाज देने लगा तो स्थानीय लोगों ने गार्ड की मदद से दरवाजा खोल कर उसे बाहर निकाला. बाहर निकलने के बाद बैंक मोड़ मिठू रोड निवासी रंजीत ने बताया कि उसने पार्क के झूले की मरम्मत के लिए पार्क प्रबंधन से कुछ दिन पहले पांच हजार रुपये लिये थे.
झूला बनाने के लिए कुछ समान उसे बाहर से लाना था. मगर वह किसी कारणवश बाहर नहीं जा पा रहा था. बुधवार की रात ग्यारह बजे कुछ लोग उसके घर आये और कहा कि वह बिरसा मुंडा पार्क से आये हैं. वे रंजीत को साथ लेकर चले गये. उसके बाद उसे कार्यालय में बंद कर दिया. कहा कि पैसे नहीं दोगे तो यहीं रहना होगा.
सुबह उसने अंदर से आवाज देना शुरू किया तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे छुड़ाया गया. इस मामले में पार्क प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि वह शहर में नहीं थे. हालांकि यह बात सही है कि रंजीत ने झूले की मरम्मत के लिए पैसे लिये थे. इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement