नो हेलमेट नो पेट्रोल का भी चला अभियान
Advertisement
गुलाब दे ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील
नो हेलमेट नो पेट्रोल का भी चला अभियान हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने को किया जागरूक धनबाद : सड़क सुरक्षा के चौथे दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति, धनबाद विकास विद्यालय हाउसिंग कॉलोनी और श्रमिक विकास परिषद् की ओर से हाउसिंग कॉलोनी से सिटी सेंटर तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान स्कूली बच्चों […]
हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने को किया जागरूक
धनबाद : सड़क सुरक्षा के चौथे दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति, धनबाद विकास विद्यालय हाउसिंग कॉलोनी और श्रमिक विकास परिषद् की ओर से हाउसिंग कॉलोनी से सिटी सेंटर तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्लोगन-बैनर के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया. नाट्य कलाकारों ने यमराज व चित्रगुप्त बन बच्चों के साथ बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चला रहे लोगों को गुलाब देकर ट्रैफिक नियमों के अनुपालन की अपील की.
अपने व परिवार की रक्षा का संकल्प दिलाया : बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को स्कूली बच्चों ने सिटी सेंटर के पास रोककर गुलाब का फूल भेंट किया. साथ ही हेलमेट पहनने और अपने व अपने परिवार की रक्षा का संकल्प दिलाया. इसके बाद बरटांड़ पेट्रोल पंप के पास नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया. यहां बिना हेलमेट आने वालों को पेट्रोल नहीं देने की अपील की. जागरूकता रैली में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता, श्रमिक विकास परिषद के गोविंद कृष्ण वर्मा के अलावा सड़क सुरक्षा सेल (पीआइयू) के सदस्य व स्कूली बच्चे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement