घटना के विरोध में भूली में रोड जाम
Advertisement
बौरायी कार ने तालाब की सीढ़ियों पर बैठी महिला की जान ली
घटना के विरोध में भूली में रोड जाम भूली : बाइपास रोड से बिनोद बिहारी चौक की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही कार (जेएच 10 ए टी 4103 ऑल्टो के 10) अनियंत्रित होकर छठ तालाब में जा गिरी. छठ तालाब की सीढ़ियों पर पांडारपाला कुम्हार टोला की रहने वाली छोटकी महताइन (50) स्नान कर […]
भूली : बाइपास रोड से बिनोद बिहारी चौक की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही कार (जेएच 10 ए टी 4103 ऑल्टो के 10) अनियंत्रित होकर छठ तालाब में जा गिरी. छठ तालाब की सीढ़ियों पर पांडारपाला कुम्हार टोला की रहने वाली छोटकी महताइन (50) स्नान कर धूप में बैठी हुई थी. अनियंत्रित कार ने छोटकी महताइन को अपनी चपेट में ले लिया.
कार के नीचे दब कर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मुआवजा के लिए लोगों ने रोड जाम किया. स्थानीय लोगों के अनुसार कार में तीन युवक थे जिसमें से एक युवक खुद निकल गया और बाकी दो लोगों को स्थानिय लोगों ने निकाला. कार से निकलते ही तीनों युवकों भाग निकले. हालांकि कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है. लोगों ने बताया कि तीनों युवकों को चोटें लगी थी फिर भी भाग निकले.
घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि हारूण कुरैशी को दी गयी. भूली पुलिस ने कार से कुछ दस्तावेज प्राप्त किये, जिसके अनुसार गाड़ी का मालिक श्यामडीह कतरास बाजार निवासी शिबू दास है.
महिला के शव को रख कर लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बाइ पास मेन रोड को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक सड़क यातयात बाधित रहा. घटना की सूचना भूली पुलिस के द्वारा धनबाद सीओ को दी गयी. धनबाद सीओ प्रकाश कुमार ने घटना स्थल पर आ कर घटना की जानकारी ली और मृत महिला छोटकी महताइन के परिजनों को सड़क दुर्घटना में मिलने वाली तत्काल सहयोग राशि पांच हजार रुपये दिए और आश्वस्त किया कि बाकी की सहयोग राशि मृतक के जरूरी कागजात प्रस्तुत करने पर मिल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement