23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर मालगाड़ी का सफल परीक्षण, 15 से निर्धारित मार्ग से चलेगी ये यात्री ट्रेनें, देखें सूची

रांची : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 फरवरी से ट्रेनें चलने लगेंगी. रेलवे बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. मंगलवार को इस रूट पर मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया गया. मालूम हो कि पूर्व-मध्य रेल के धनबाद मंडल के इस रेल खंड पर भूमिगत आग के कारण 15 जून 2017 से ट्रेनों […]

रांची : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 फरवरी से ट्रेनें चलने लगेंगी. रेलवे बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. मंगलवार को इस रूट पर मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया गया.
मालूम हो कि पूर्व-मध्य रेल के धनबाद मंडल के इस रेल खंड पर भूमिगत आग के कारण 15 जून 2017 से ट्रेनों का आवागमन बंद करने का आदेश जारी किया गया था. उसके बाद से इस रेल खंड से गुजरने वाली 20 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 6 जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद है.
इनमें से 14 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 4 जोड़ी सवारी ट्रेनों को परिवर्तित/कम दूरी कर परिचालन पुनर्बहाल कर दिया गया था. इस बीच धनबाद मंडल द्वारा इस रेलखंड की लगातार गहन निगरानी की जाती रही. साथ ही मंडल रेल प्रबंधक एवं धनबाद मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार इसका निरीक्षण भी किया गया. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 23 जनवरी 2019 को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, खान सुरक्षा महानिदेशक व भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया. इसके बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त कुछ संरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए इस रेलखंड को ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया.
पुन: चालू किया जायेगा कतरासगढ़ स्टेशन
रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इस रूट पर विभिन्न फेज में मालगाड़ी एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. सबसे पहले कतरासगढ़ स्टेशन को पुन: चालू किया जायेगा. माल परिवहन की पुनर्बहाली होगी. लोडेड वैगन के परिचालन से ट्रैक की स्थिति की जांच की जायेगी. इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को, बल्कि व्यापारी से लेकर अौद्योगिक क्षेत्र को भी काफी फायदा होगा.
रांची से खुलनेवाली ट्रेनें, जो चंद्रपुरा होकर जायेंगी
पहले फेज में जो ट्रेनें चलेंगी
गाड़ी संख्या एवं नाम धनबाद से प्रस्थान चंद्रपुरा में आगमन
13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी 05:40 06:52
15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 02:52 04:30
13351 धनबाद-एेल्लपी एक्सप्रेस 10:30 11:54
12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 09:25 10:36
अन्य ट्रेनें जो उस मार्ग से चलेगी
19414 कोलकाता-अहमदाबाद (शनिवार) 17:15 18:35
19607 कोलकाता-मदार (गुरुवार) 17:15 18:35
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 17:35 19:05
पैसेंजर ट्रेन
68020 साेनारडीह-झाड़ग्राम मेमू 14:20 15:48
गाड़ी संख्या एवं नाम चंद्रपुरा से प्रस्थान धनबाद में आगमन
मेल /एक्सप्रेस ट्रेन
12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 16:37 17:43
13352 एेलप्पी-धनबाद एक्सप्रेस 11:55 13:30
13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी 21:20 22:35
15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 20:25 —
अन्य ट्रेनें जो उस मार्ग से चलेगी
19413 अहमदाबाद-कोलकाता (शुक्रवार) 08:43 10:30
19413 मदार-कोलकाता (बुधवार) 08:43 10:30
11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 21:24 23:15
पैसेंजर ट्रेन
68019 झारग्राम-सोनारडीह मेमू 12:25 13:55
रांची-भागलपुर एक्सप्रेस की सूचना नहीं
धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर रांची-भागलपुर एक्सप्रेस कब से चलेगी, इसके बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
आज रद्द रहेगी हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर
रांची. चक्रधरपुर डिवीजन में ब्लॉक लिये जाने के कारण बुधवार को ट्रेन संख्या 58161/62 हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें