भूली : भूली वार्ड 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने शिवपुरी निवासी बोधू यादव, कारू यादव समेत अन्य पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में रंजीत ने कहा है कि मेरे भाई अमरेंद्र कुमार ने भूली शिवपुरी में 4.75 डिसमिल जमीन खरीदी. इस जमीन के आगे बोधू यादव ने खटाल खोल दिया है.
खटाल हटाने को कहने पर वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाता है. रविवार की शाम कांग्रेस नेता सह यादव महासभा के अध्यक्ष सुंदर यादव के नेतृत्व में सामाजिक स्तर पर बैठक चल रही थी. बैठक में खटाल हटाने की बात कही गयी तो बोधू यादव, कारू यादव एवं अन्य कुछ लोग मुझे जमीन छोड़ने और जान मारने की धमकी देने लगे.
रंजीत का कहना है कि पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते मैं बोधू यादव को समझा रहा था. मामले का हल निकालने के लिए सामाजिक स्तर पर बैठक बुलायी थी. रैयती जमीन के आगे से खटाल को न हटा के उसके मुख्य द्वार को छोड़ने की विनती थी, लेकिन मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी. कांग्रेस नेता सुंदर यादव ने कहा कि बिल्लू मेरे छोटे भाई की तरह है. उसके आरोप गलत हैं. सामाजिक बैठक में सैंकड़ों लोग मौजूद थे. अगर आरोप लगा है तो पुलिस जांच करे.