धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार गोपनीयता बरती गयी. दस दिनों तक धनबाद में दिल्ली की स्वच्छता टीम रुकी और सर्वेक्षण कर बुधवार को लौट गयी. केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय से स्वच्छता टीम की मॉनीटरिंग की जा रही थी. सामुदायिक व पब्लिक शौचालय, डंपिंग प्वाइंट व स्लम एरिया का स्पॉट सर्वेक्षण किया गया.
Advertisement
धनबाद : केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय से हो रही थी मॉनीटरिंग] 10 दिनों तक सर्वेक्षण कर लौट गयी दिल्ली की टीम
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार गोपनीयता बरती गयी. दस दिनों तक धनबाद में दिल्ली की स्वच्छता टीम रुकी और सर्वेक्षण कर बुधवार को लौट गयी. केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय से स्वच्छता टीम की मॉनीटरिंग की जा रही थी. सामुदायिक व पब्लिक शौचालय, डंपिंग प्वाइंट व स्लम एरिया का स्पॉट सर्वेक्षण किया गया. आवासीय […]
आवासीय व कॉमर्शियल एरिया में पब्लिक फीडबैक लिया गया. इसके अलावा नगर निगम द्वारा जो डॉक्यूमेंट ऑन लाइन अपलोड किये गये थे, उसके आधार पर टीम एक-एक स्पॉट गयी. दिल्ली से दो टीम आयी हुई थी.
एक टीम पब्लिक फीड बैक ले रही थी तो दूसरी टीम स्पॉट वेरिफिकेशन कर रही थी. सबसे पहले टीम ने सामुदायिक व पब्लिक शौचालय का सर्वेक्षण किया. शौचालय की साफ-सफाई व मेंटेनेंस आदि की जांच की. मुहल्ले से कचरा कलेक्शन कर कहां डंपिंग की जा रही है.
एक-एक स्पॉट का वेरिफिकेशन किया गया. गीला कचरा को पिट बनाकर कंपोस्ट किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. नगर निगम के पांचों अंचल में स्वच्छता टीम गयी और प्लान कॉलोनी व स्लम एरिया में स्वच्छता का हाल देखा. बताते चलें कि चार जनवरी से देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के सभी नगर निकाय को शामिल किया गया है.
5000 अंकों का सर्वेक्षण
सिटीजन फीडबैक में 1250 अंक
सर्विस लेबल इंप्रूवमेंट में 1250 अंक
सर्टिफिकेशन के लिए 1250 अंक
डायरेक्ट ऑबजर्वेशन के लिए 1250 अंक
ननि की रैंकिंग की स्थिति
2016 : 73 वां रैंक (73 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण)
2017 : 109 वां रैंक (पांच सौ शहरों के बीच सर्वेक्षण)
2018 : 56 वां रैंक (4041 शहरों के बीच सर्वेक्षण)
2019 : ? (देश के सभी नगर निकाय सर्वेक्षण में शामिल)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement