21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा : विधायक को जान मारने की दे रहे थे धमकी, घर में मां थी अकेली, दहशत में परिवार

निरसा : निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी के राजा कोलियरी स्थित आवास के पास बुधवार की शाम चार लोग पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. उस समय विधायक घर में नहीं थे. वह रांची से घर आने के लिए रास्ते में थे. उनकी मां अंजली चटर्जी अकेले घर में थीं. आरोप निरसा उत्तर पंचायत […]

निरसा : निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी के राजा कोलियरी स्थित आवास के पास बुधवार की शाम चार लोग पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. उस समय विधायक घर में नहीं थे. वह रांची से घर आने के लिए रास्ते में थे. उनकी मां अंजली चटर्जी अकेले घर में थीं.

आरोप निरसा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया झामुमो नेता दिनेश सिंह, विधायक गुरुदास चटर्जी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट चुके शिव शंकर सिंह के भतीजे विकास उर्फ विक्की सिंह, मो अरमान व मंतोष उर्फ मोछू पर लगा है. अरमान पिछले दिनों विधायक के साला अपूर्वो घोष के साथ मारपीट किये जाने का आरोपी है.

इस संबंध में मासस समर्थक राजा कोलियरी निवासी बाबू साहेब पोद्दार ने निरसा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद अंजली ने फोन पर अरूप को जानकारी दी. उन्होंने एसडीपीओ से बात की. इधर, सूचना पाकर काफी संख्या में मासस समर्थक विधायक श्री चटर्जी के आवास पहुंचे. इस संबंध में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
क्या है आरोप : मासस समर्थक श्री पोद्दार की शिकायत के अनुसार बुधवार की शाम लगभग पांच बजे विधायक अरूप चटर्जी के घर के निकट सड़क पर कुछ लोग विधायक का नाम लेकर गाली-गलौज कर रहे थे. वे जान मारने की धमकी दे रहे थे. जब वह उनके नजदीक पहुंचा तो देखा कि दिनेश सिंह, अरमान शेख, विकास उर्फ विक्की सिंह, मंतोष उर्फ मोछू सिंह अपने हाथ में कट्टा व रिवाल्वर लेकर कह रहे थे कि विधायक कहां छिपा है, आज उसका काम तमाम कर देना है. उससे रंगदारी में पांच लाख रुपये लेना है, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैं दौड़ कर कॉलोनी की तरफ भागा और हल्ला करने लगा.
इसी दौरान उसकी पॉकेट से एक हजार रुपये निकाल लिये. तभी कुछ लोग दौड़ कर घटनास्थल की ओर भागे. इसी बीच विकास उर्फ विक्की सिंह ने अपना रिवाल्वर भीड़ की ओर तान कर गोली मार देने की धमकी दी. लोगों की भीड़ बढ़ता देख वे लोग पीछे की तरफ भाग खड़े हुए.
घटना से चकित हूं, आरोपी हो गिरफ्तार : अरूप
शाम को विधायक श्री चटर्जी घर पहुंचे तो भौंचक रह गये. पूरा परिवार दहशत में है. श्री चटर्जी ने पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण कोयला चोरी के आरोपियों व कोयला चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस अगर उन्हें रात तक गिरफ्तार नहीं करती है तो सुरक्षा के सवाल पर विधानसभा में धरना दिया जायेगा. पुलिस ने दिनेश सिंह सहित अन्य के घर में छापेमारी की.
मामला दर्ज, होगी कार्रवाई : एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि निरसा विधायक ने तीन युवकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. निरसा थाना में दी गयी शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
बंगाल की ओर भाग गया दिनेश सिंह
घटना के तुरंत बाद निरसा पुलिस ने पूर्व मुखिया दिनेश सिंह के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया. मालूम चला कि वह मैथन की ओर जा रहा है. निरसा थानेदार सुषमा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल उसका पीछा करते हुए मैथन तक पहुंचा. लेकिन वह डिबूडीह चेकपोस्ट होते हुए बंगाल प्रवेश कर गया. इसके बाद पुलिस वापस लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें