धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मंगलवार को नीरज हत्याकांड में कोर्ट में गवाही के बाद जेल लौटने के दौरान पत्रकारों के सवाल पर विधायक ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि नीरज सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर उनकी हत्या करायी गयी. पहली बात कि नीरज हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें फंसाया गया है. झूठे गवाहों से गवाही दिलायी जा रही है. लेकिन यह सब न्यायालय में नहीं चलेगा. ताश की पत्तों की तरह झूठ का महल गिर जायेगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि न्यायालय से बेदाग व निर्दोष साबित हो कर निकलेंगे.
BREAKING NEWS
निर्दोष हूं, बेदाग निकलूंगा : संजीव
धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मंगलवार को नीरज हत्याकांड में कोर्ट में गवाही के बाद जेल लौटने के दौरान पत्रकारों के सवाल पर विधायक ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि नीरज सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर उनकी हत्या करायी गयी. पहली बात […]
लोकप्रियता के कारण हुई हत्या : एकलव्य
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने आज फिर दुहराया कि उनके बड़े भाई नीरज सिंह की हत्या झरिया विधायक संजीव सिंह ने ही करायी है. कहा कि नीरज हत्याकांड की वजह संपत्ति विवाद या बंटवारा नहीं है, बल्कि नीरज सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर ही विरोधियों ने हत्या की घिनौनी हरकत की. न्यायालय में आज प्रतिपरीक्षण के दौरान भी उन्होंने जो सच्चाई थी, वही बताया. आने वाले चुनाव में जनता हत्यारों को करारा जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement