धनबाद : बेसिल निवेशक एवं अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर धरना दिया. इसके पूर्व जिला परिषद मैदान से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही ने कहा कि धनबाद जिला के हजारों निवेशकों की करोड़ों की रकम हड़प ली गयी, वर्षों बीत जाने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे हुए है.
दो वर्ष पहले जनांदोलन के दबाव में प्रशासन ने सिर्फ धनबाद जिला में करीब एक सौ करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की. सरकार की इच्छाशक्ति की कमी की वजह से कंपनी की कई संपत्तियां जब्त नहीं की जा सकीं. कहा कि जब्त संपत्ति को नीलाम कर दिया जाये. बेसिल कंपनी में निवेश करने वाले गरीबों को अपनी जमा पूंजी वापस मिल जायेगी, लेकिन सरकार के स्तर पर फाइल लटकी हुई है.
सभा को दिनेश रवानी, मिहिलाल रवानी, जगन्नाथ महतो, उमाशंकर सिंह, जीतेंद्र गुप्ता, बीके दास, काशी साव, राजेश कुमार वकील भगत, प्रकाश ठाकुर, नंदूलाल कोर, संतोष महतो, सतीश महतो, रंजय महतो सहित कई ने संबोधित किया.