Advertisement
धनबाद : टी देव प्रभा की रंगदारी पर रोक लगाये बीसीसीएल : आइसीए
धनबाद : डस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन (आइसीए) ने बीसीसीएल के सीएमडी से भौंरा क्षेत्र में डीओ धारकों को एटी देव प्रभा नामक आउटर्सोसिंग कंपनी की रंगदारी से निजात दिलाने की मांग की है. आइसीए के अध्यक्ष बीएन सिंह ने सीएमडी को लिखे पत्र की प्रति कोयला सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन तथा बीसीसीएल के सीवीओ को […]
धनबाद : डस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन (आइसीए) ने बीसीसीएल के सीएमडी से भौंरा क्षेत्र में डीओ धारकों को एटी देव प्रभा नामक आउटर्सोसिंग कंपनी की रंगदारी से निजात दिलाने की मांग की है. आइसीए के अध्यक्ष बीएन सिंह ने सीएमडी को लिखे पत्र की प्रति कोयला सचिव, कोल इंडिया चेयरमैन तथा बीसीसीएल के सीवीओ को भी दी है.
पत्र में लिखा है कि इ-ऑक्शन में कोयला लोडिंग का चार्ज भी शामिल है. यह बात जिला प्रशासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने भी स्वीकार की है. इस कमेटी में बीसीसीएल के प्रतिनिधि भी शामिल थे. सनद हो कि आइसीए के अध्यक्ष ने गत शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एटी देव प्रभा के एलबी सिंह एवं कुंभनाथ सिंह पर प्रति ट्रक 3550 रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. कहा कि बीसीसीएल में मैकेनिकल लोडिंग की व्यवस्था है.
इसके बावजूद एटी देव प्रभा के संचालक रंगदारी नहीं देने पर कोयला में बालू मिला देते हैं. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से जिला प्रशासन की कमेटी द्वारा अनुशंसित लोडिंग दर को पूरी कंपनी में लागू कराने की मांग की है. रंगदारी मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग की गयी है. इस संबंध में एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement