धनबाद : सुदामडीह व पाथरडीह डकैती कांड में पकड़ा गया एक आरोपी पाथरडीह थाना से फरार हो गया. एसएसपी किशोर कौशल ने पाथरडीह थाना प्रभारी फिलिप मिंज को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी थाना के पीछे गेट से फांदकर फरार हो गया. बताते चलें कि रविवार की रात सुदामडीह थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आनंद शर्मा (24) एमओसीपी, न्यू कॉलोनी, मुकुंदा को पकड़ा था.
तलाशी के क्रम में उसकी कमर से एक देसी सिक्सर तथा तीन जिंदा गोली बरामद की गयी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रवि नाम के आरोपी को भी पकड़ा था.