धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी पंचायत भवनों का निर्माण 15 अगस्त से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया है. साथ ही पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) के तहत ली गयी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा है.
शनिवार को समाहरणालय में बीआरजीएफ योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि पंचायत भवन निर्माण में जो मुखिया जान-बूझ कर शिथिलता बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध संबंधित प्रखंड के बीडीओ को शिकायत करें. ताकि हर शनिवार को ऐसे बीडीओ के खिलाफ सुनवाई की जा सके.
बैठक में बताया गया कि जिले में स्वीकृत 254 पंचायत भवनों में 222 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि एनओसी एवं दान में प्राप्त जमीन के मामले में जहां भी निर्माण कार्य लंबित है, उसकी पड़ताल कर तत्काल समस्या का समाधान करायें. आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषक क्षेत्र में ही बनाने का आदेश दिया. जमीन दान के मामले में दानदाता की सहमति प्राप्त कर संबंधित सीओ से सत्यापित कराने तथा सीडीपीओ से स्थल पर सहमति प्राप्त करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी सीके मंडल, जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस, जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ राउत सहित कई अधिकारी मौजूद थे.