12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया : कड़ाके की ठंड ने ली एक और जान

झरिया : एक ओर लोग नये साल की जश्न की तैयारी में जुटे हैं. वहीं दुसरी ओर कड़ाके की ठंड से झरिया वार्ड 45 के चौथाई कुल्ही डायमंड क्लब निवासी दैनिक मजदूर मनोहर रवानी (47) की मौत सोमवार को अलेसुबह हो गयी. मजदूर की मौत की सूचना पाकर स्थानीय लोग व पार्षद प्रतिनिधि सह भाजयुमो […]

झरिया : एक ओर लोग नये साल की जश्न की तैयारी में जुटे हैं. वहीं दुसरी ओर कड़ाके की ठंड से झरिया वार्ड 45 के चौथाई कुल्ही डायमंड क्लब निवासी दैनिक मजदूर मनोहर रवानी (47) की मौत सोमवार को अलेसुबह हो गयी.
मजदूर की मौत की सूचना पाकर स्थानीय लोग व पार्षद प्रतिनिधि सह भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रवि रवानी मृतक के घर पहुंचे. घटना की सूचना झरिया सीओ केदारनाथ सिंह को दी गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार का युवक था. मनिहारी सामानों का फेरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसके पति की दो दिन से तबीयत खराब थी. जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक से चल रहा था.
सोमवार की सुबह वे पास के सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए गये थे. उधर से लौटने के क्रम में ठंड से कांप रहे थे. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से झरिया के एक निजी अस्पताल में ले गयी. जहां थोड़ी देर बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें