23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पारा शिक्षकों ने भाजपा की संदेश यात्रा रोकी

बरवाअड्डा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गोविंदपुर एवं टुंडी प्रखंड ने रविवार को बरवाअड्डा एवं टुंडी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित नावाटांड़ एवं सपारो गांव में भाजपा की अंत्योदय संदेश यात्रा को रोका और भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस कारण भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पांडेय, भाजपा नेता दिनेश […]

बरवाअड्डा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गोविंदपुर एवं टुंडी प्रखंड ने रविवार को बरवाअड्डा एवं टुंडी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित नावाटांड़ एवं सपारो गांव में भाजपा की अंत्योदय संदेश यात्रा को रोका और भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
इस कारण भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पांडेय, भाजपा नेता दिनेश सिंह, राजेश सिंह, गुड्डू घोष एवं सागर ओझा को बिना कार्यक्रम किये वापस लौटना पड़ा. विरोध कर रहे पारा शिक्षकों का साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी खुलकर दिया.
पारा शिक्षकों ने भाजपा नेताओं से कहा कि हमारे साथियों की शव यात्रा निकल रही है और आप लोग संदेश यात्रा निकाल रहे हैं. चुनाव में हर जगह हो रही हार से सबक लें. भाजपा नेता गोपाल पांडेय ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग एक सौ प्रतिशत जायज है.
आपलोग गांव-घर के लड़के है. आपलोगों से लड़ाई-झगड़ा करके कार्यक्रम नहीं करना है. इसके बाद भाजपा नेताओं की बैठक पारा शिक्षकों के साथ हुई. पांडेय ने घटना की पूरी जानकारी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को दी. पांडेय के अनुसार मेयर ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि आपकी मांग जायज है. आपलोगों को इस महंगाई में बहुत कम वेतन दिया जा रहा है.
जल्द ही मेयर के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा. मौके पर सुदामा महतो, संजय महतो, सुशील पांडेय, महमूद आलम, नरसिंह पांडेय, सुनील सिंह, श्रीनिवास पांडेय, संजय सिंह, योगेंद्र पांडेय, नयन मिश्रा, गणेश महतो, सुनील मिर्धा, नवीन सिंह, परेश दत्ता, नरेश महतो आदि मौजूद थे.
महुदा. महुदा क्षेत्र के पारा शिक्षकों ने भाजपा की पदयात्रा का महुदा मोड़ में काला झंडा दिखा कर विरोध किया. भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि भाजपा को किसी गांव में घुसने नहीं देंगे.
इस दौरान भाजपा व पारा शिक्षकों में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. महुदा पुलिस ने स्थिति को संभाला. मौके पर पारा शिक्षक मो सिद्दीक शेख, मोहिउद्दीन अंसारी, साजिद खान, निरंजन महतो, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
टुंडी. पारा शिक्षकों ने भाजपा की दक्षिणी टुंडी में आयोजित अंत्योदय पदयात्रा के दौरान भी काला झंडा दिखाया और नारेबाजी की. प्रभारी गुड्डू घोष के नेतृत्व में निकाली गयी अंत्योदय यात्रा के तहत परिवारों को घर-घर जाकर को सरकार की उपलब्धि बतायी जा रही थी. यात्रा में 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश सिंह, दिनेश सिंह, सागर ओझा, गोपाल पांडेय आदि थे.
इसी दौरान पारा शिक्षक का जत्था पहुंचा और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर काला झंडा दिखाया. मौके पर महमूद आलम, अालोक बनर्जी, शत्रुघ्न चौधरी, पंकज विश्वकर्मा, लीलानाथ मंडल, कामेश हांसदा, मनोज महरा, हासिम अंसारी, दयानंद चौधरी, निर्मल कुमार, संजय सिंह, निरंजन दे, सुशील पांडेय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें