Advertisement
धनबाद : सड़क हादसा में वास्तु विहार के इएमडी समेत दो की मौत
कार्यकारी निदेशक मनोज झा घायल धनबाद/गोविंदपुर : रियल इस्टेट कंपनी वास्तु विहार के कार्यकारी प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह (42) तथा उनके चालक विवेक कुमार चौरसिया (27) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, कार्यकारी निदेशक मनोज झा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसा धनबाद के गोविंदपुर में जीटी रोड […]
कार्यकारी निदेशक मनोज झा घायल
धनबाद/गोविंदपुर : रियल इस्टेट कंपनी वास्तु विहार के कार्यकारी प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह (42) तथा उनके चालक विवेक कुमार चौरसिया (27) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, कार्यकारी निदेशक मनोज झा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसा धनबाद के गोविंदपुर में जीटी रोड पर कालाडीह मोड़ के पास सुबह आठ बजे हुआ.
गया से कोलकाता साइट देखने जा रहे संजय सिंह की कार एक ट्रेलर से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही संजय सिंह व चालक विवेक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल मनोज झा को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों और कंपनी के अधिकारियों को दी.
इएमडी संजय का परिवार लालपुर (रांची) में रहता है. शाम में दोनों शवों को परिजन अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये.साइट विजिट करने गया से जा रहे थे कोलकाता : इएमडी संजय कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक मनोज झा साइट विजिट करने कार से गया से कोलकाता जा रहे थे.
उन्हें गोविंदपुर में वास्तु विहार के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करना था. उनका वाहन कोलकाता लेन में चल रहा था. कालाडीह मोड़ के पास एक ट्रेलर दिल्ली लेन की ओर घूम रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया अौर कार ट्रेलर में जा घुसी.
घटनास्थल पर ही संजय कुमार सिंह एवं चालक विवेक ने दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे मनोज झा गंभीर रूप से घायल हो गये. गोविंदपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सभी को पीएमसीएच पहुंचाये. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल मनोज झा को रेफर कर दिया. घटना के बाद चालक ट्रेलर समेत फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement