Advertisement
धनबाद : सांसद पीएन सिंह के गोद लिये गांव का सच, विकास के नाम पर नहीं जुड़ी एक ईंट तक
धनबाद : बदबूदार नालियों के बीच शुद्ध पेयजल को लाले पड़े. सभी घरों में शौचालय नहीं हैं, बिजली नहीं है और न ही स्वास्थ्य उपकेंद्र. यह नजारा है सांसद पीएन सिंह के गोद लिये धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड की पंचायत रतनपुर का. यही हाल सांसद के दूसरे आदर्श गांव बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड […]
धनबाद : बदबूदार नालियों के बीच शुद्ध पेयजल को लाले पड़े. सभी घरों में शौचालय नहीं हैं, बिजली नहीं है और न ही स्वास्थ्य उपकेंद्र. यह नजारा है सांसद पीएन सिंह के गोद लिये धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड की पंचायत रतनपुर का. यही हाल सांसद के दूसरे आदर्श गांव बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड की पोलिकरी पंचायत का भी है.
आदर्श सांसद ग्राम योजना के दिशा-निर्देश के आधार पर वर्ष 2016 तक एक-एक और वर्ष 2019 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो-दो आदर्श गावों का विकास करना था. पीएम ने देश के नागरिकों से ऐसा गांव देने का वादा किया था जिसके फोकस में था : स्वास्थ्य, साफ-सफाई, हरियाली और सामुदायिक सौहार्द.
और इसी आलोक में सांसद श्री सिंह ने भी पहले रतनपुर और िफर पोलिकरी पंचायत का चयन किया था. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पीएम के एलान ने बेशक देश के ग्रामीण नागरिकों में आस जगायी होगी. सत्रहवीं लोकसभा चुनाव सिर पर है.
2019 में चुनाव होना है. ऐसे में प्रभात खबर ने नागरिक धर्म के नाते आदर्श गांव के मापक बिंदुओं को आधार बनाते हुए एक जायजा लेना जरूरी समझा. रतनपुर पंचायत और पोलिकरी पंचायत पहुंचे ओम सुधा को दिखा ‘आदर्श गांव’ के नाम पर ग्रामीणों का आक्रोश.
सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित रतनपुर पंचायत में विकास के कई काम हुए हैं. कई योजनाओं पर काम चल रहा है. बिजली का कनेक्शन दिया गया. सभी पुराने तार, ट्रांसफॉर्मर बदल दिये गये हैं.
35 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन लगभग बन चुका है. एक विवाह मंडप बन रहा है. पानी की भी व्यवस्था हो रही है. पुस्तकालय के लिए सांसद मद से राशि दी गयी है. पानी टंकी बन रही है.
बीसीसीएल की तरफ से कई योजनाएं अनुशंसित करायी गयी हैं. चंदनकियारी के चयनित गांव के लिए भी कई योजनाएं अनुशंसित की गयी हैं. कुछ ही दिनों में वहां भी बदलाव दिखने लगेगा.
पशुपति नाथ सिंह, सांसद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement