24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के आसपास ठहरने न दें पानी और ना ही जमा रहने दें कचरा, झरिया में डेंगू के तीन मरीज मिले

झरिया : झरिया शहर के पोद्दार पाड़ा, धोबी पाड़ा में डेंगू के मरीज मिलने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम बुधवार को पहुंची. डेंगू से पीड़ित प्रेमा दत्ता, संगीता पाल, फैजान शामिल है. टीम ने पोद्दारपाड़ा व धोबीपाड़ा पहुंच कर सर्वे कर लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया. मरीज प्रेमा दत्ता को इलाज के लिए […]

झरिया : झरिया शहर के पोद्दार पाड़ा, धोबी पाड़ा में डेंगू के मरीज मिलने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम बुधवार को पहुंची. डेंगू से पीड़ित प्रेमा दत्ता, संगीता पाल, फैजान शामिल है.
टीम ने पोद्दारपाड़ा व धोबीपाड़ा पहुंच कर सर्वे कर लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया. मरीज प्रेमा दत्ता को इलाज के लिए रांची में ले जाया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया राजबाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिजीत कुमार सिंह थे. डॉ सिंह ने बताया कि झरिया के धोबीपाड़ा में भजन दत्ता की पुत्री प्रेमा दत्ता, निताई पाल की पुत्री संगीता पाल व जसीम नसीम का
पुत्र फैजान नसीम को डेंगू बुखार है. इसकी सूचना मिलते ही डॉ अभिजीत स्वास्थ्य टीम के साथ धोबी पाड़ा में पीड़ित व्यक्ति के घर को कंटेनर सर्वे कराया. भजन दत्ता के घर दो-दो गैलेन में एडीएस मच्छर का लार्वा पाया गया. नसीम के घर में फ्रीज़ में एडीएस मच्छर का लार्वा पाया गया और निताई पाल के घर में रखे प्लास्टिक गैलेन, ड्राम व बाथरूम में बने हौज में भी एडीएस का लार्वा पाया गया.
टीम में मलेरिया सुपरवाइजर राजेश निषाद, मनोज कुमार, वरुण कुमार, अफसर अंसारी, रंजीत कुमार और सुजीत कुमार के साथ फाइलेरिया विभाग के गयासुद्दीन आदि थे.
इनके घरों में मिला लार्वा
रविरंजन सिंह के घर में रखे ड्रॉम में, रंजीत सिंह के आवास में बना सायरा में, चैनधार के घर में रखा ड्रॉम में, दीपक धर के घर में ड्रॉम में, नारायण पॉल के आवास के हौज में, पूर्णिमा के घर के ड्रॉम में, राजू गुप्ता के घर में ड्रॉम ,अनिल प्रसाद गुप्ता के घर में हौज में, नीतेश और कलाम शेख के घर में प्लास्टिक का ड्रॉम में एडीएस मच्छर का लार्वा पाया गया. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा नाशी दवा का छिड़काव किया. मरीजों के खून का नमूना लेकर पीएमसीएच जांच के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें