Advertisement
धनबाद-आसनसोल स्पेशल सवारी ट्रेन के फेरे में 28 फरवरी तक वृद्धि
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के बंद होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच गाड़ी सं 03301/03302 आसनसोल–धनबाद–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के फेरे में वृद्धि की गयी है. एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03301 आसनसोल–धनबाद मेमू […]
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के बंद होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच गाड़ी सं 03301/03302 आसनसोल–धनबाद–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के फेरे में वृद्धि की गयी है. एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03301 आसनसोल–धनबाद मेमू स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 10.10 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद पहुंचती है.
वापसी में गाड़ी संख्या 03302 धनबाद–आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन धनबाद से 11.45 बजे खुल कर 13.10 बजे आसनसोल पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में आसनसोल एवं धनबाद के बीच यह मेमू स्पेशल ट्रेन बाराचक, सीतारामपुर, कुल्टी, बराकर, कुमारधुबी, मुगमा, थापरनगर, कालूबथान, छोटा अंबोना, प्रधानखंटा, ढोकरा हॉल्ट पर रुक रही है.
दो दिसंबर को विलंब से खुलेगी मौर्या :
धनबाद. दो दिसंबर रविवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के घोसवर स्टेशन पर 12.00 बजे से 18.30 बजे तक एवं गौराल स्टेशन पर 12.00 बजे से 17.30 बजे तक पैदल ऊपरी पुल के गार्डर की स्थापना के मद्देनजर रेल परिचालन प्रभावित रहेगा.
इस कारण दो दिसंबर को इस रेलखंड की गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर से पांच घंटे 20 मिनट देर से खुलेगी.
अलसुबह खुलेगी लुधियाना एक्सप्रेस : धनबाद. धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस शुक्रवार को विलंब से आने के कारण इस ट्रेन को धनबाद स्टेशन से 6.40 घंटा लेट शनिवार की अलसुबह 4 बजे धनबाद से रवाना होगी, जबकि इसके साथ ही 12321 मुंबई मेल हावड़ा स्टेशन से 1.05 घंटा लेट 23.00 बजे खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement