Advertisement
होटवार जेल गया मामा, नीरज हत्याकांड के शूटरों को भी दूसरे जेल भेजने का आदेश
धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को शुक्रवार को धनबाद जेल से रांची जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मामा को धनबाद जेल से ले जा गया. मामा आठ अगस्त से […]
धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को शुक्रवार को धनबाद जेल से रांची जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मामा को धनबाद जेल से ले जा गया. मामा आठ अगस्त से धनबाद जेल में बंद था. मामा को रंजय हत्याकांड में पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर भोजपुर जेल से लाया था.
बारी-बारी से शूटर भी जायेंगे जेल : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड के शूटर व मुख्य षड्यंत्रकर्ता को भी धनबाद जेल से दूसरे जेल भेजने का आदेश आ गया है. धनबाद जेल में बंद शूटर यूपी के अमन सिंह (राजे सुलतानपुर, काजीपुर जगदीशपुर, जिला अांबेडकर नगर), कुर्बान अली उर्फ सोनू (सरैया मुस्तफाबाद, कादीपुर, जिला सुलतानपुर), विजय सिंह उर्फ सागर उर्फ शिबू (राज बहादपुर, मामझर झलिया जिला सुलतानपुर) व चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश (मधुबनी, बरैया जिला बलिया) तथा मुख्य षड्यंत्रकर्ता पंकज सिंह (बुधापुर, लंभुआ, जिला सुलतानपुर) को दूसरे जेल भेजने का आदेश आ गया है.
अमन सिंह पिछले साल आठ मई, कुर्बान अली उर्फ सोनू 24 जून, विजय सिंह उर्फ सागर उर्फ शिबू आठ जुलाई व चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश 24 सितंबर से धनबाद जेल में बंद है. पंंकज सिंह वर्ष 2017 के अक्तूबर माह से धनबाद जेल में बंद है. सभी को जेल से तबादला के बाद संबंधित कोर्ट से जेल प्रशासन द्वारा अनुमति ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement