21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कतरास-निचितपुर लिंक लाइन में इंजन का ट्रायल

कतरास : कतरासगढ़ स्टेशन से निचितपुर लिंक लाइन में मेमू ट्रेन चलाने को लेकर बुधवार की सुबह सात बजे निचितपुर से इंजन का ट्रायल किया गया. इंजन की स्पीड 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार थी. सूत्रों के अनुसार इंजन का ट्रायल फिलहाल ठीक रहा है. हालांकि इसकी हरी झंडी बुधवार को सीएसआर के निरीक्षण […]

कतरास : कतरासगढ़ स्टेशन से निचितपुर लिंक लाइन में मेमू ट्रेन चलाने को लेकर बुधवार की सुबह सात बजे निचितपुर से इंजन का ट्रायल किया गया.

इंजन की स्पीड 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार थी. सूत्रों के अनुसार इंजन का ट्रायल फिलहाल ठीक रहा है. हालांकि इसकी हरी झंडी बुधवार को सीएसआर के निरीक्षण के बाद ही मिलेगा. संभावना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक कतरासगढ़ स्टेशन से निचितपुर होते हुए रांची के लिए एक मेमू ट्रेन चलेगी. इसके चलने के बाद 15 जून 2017 से बंद डीसी रेल लाइन के कतरासगढ़ स्टेशन का अस्तित्व बच जायेगा. इसी परिपेक्ष्य में बुधवार की शाम धनबाद डीआरएम अनिक कुमार मिश्रा कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे और जायजा लिया.

डीआरएम ने एक नंबर से तीन नंबर फाटक का निरीक्षण किया. छाताबाद पुल से डायमंड क्रॉसिंग तक पैदल अवलोकन किया. कतरासगढ़ स्टेशन के इंटर लॉकिंग कमरे में अधिकारियों से मंत्रणा की. ट्रॉली से लिंक लाइन की स्थिति का भी जायजा लिया.

डीआरएम ने बताया कि प्रथम चरण में एक जोड़ी ट्रेन दी जायेगी. बाद में एक जोड़ी और ट्रेन चलाने की योजना है. कतरासगढ़ स्टेशन से निचितपुर हॉल्ट तक मेमू ट्रेन को पहुंचने के लिए महज 5 से 10 मिनट लगेंगे.

गुरुवार की सुबह सीएसआर निचितपुर हॉल्ट पहुंचेंगे. इसके बाद इंजन से लिंक लाइन का जायजा लिया जायेगा. दौरे में सीनियर डीइएम को-ऑर्डिनेशन संजय कुमार झा, डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीएसओ एके राय, सीनियर डीइइएफ भजन लाल, सीनियर डीएम कुणाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कामता प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel