22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : एक बुरे आदमी की हिंसा से एक अच्छे आदमी की चुप्पी ज्यादा खराब : जस्टिस कुरियन

धनबाद : एक बुरे आदमी की हिंसा से एक अच्छे आदमी की चुप्पी ज्यादा खराब है. यह बात रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कुरियन जोसेफ ने कही. वह यहां सिंफर के ऑडिटोरियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. जस्टिस जोसेफ ने […]

धनबाद : एक बुरे आदमी की हिंसा से एक अच्छे आदमी की चुप्पी ज्यादा खराब है. यह बात रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कुरियन जोसेफ ने कही.

वह यहां सिंफर के ऑडिटोरियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. जस्टिस जोसेफ ने कहा कि पैरा लीगल वालेंटियर (पीएलवी) वे लोग हैं, जो उन लोगों तक पहुंचते हैं जहां तक न्याय नहीं पहुंच पाता. मैं स्वीकार करता हूं कि आज हम सभी लोगों तक न्याय नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

इसलिए लीगल सर्विस ऑथोरिटी की आवश्यकता पड़ी. जिसके द्वारा हम समाज के हर तबके तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम भारतीय हैं. इस बात का हमें गर्व हैं. एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जिसके संविधान में भाईचारा के संबंध में कहा गया है. गरीबों की सहायता के लिए हमें खड़ा रहना और बुराई के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संविधान बताता है. अगर हम प्रकाश फैलायेंगे तो अंधकार अपने आप दूर हो जायेगा.

उन्होंने जस्टिस डिलेवरी सिस्टम में अधिवक्ताओं की भागीदारी के विषय में कहा कि अधिवक्ता लॉ मैन होते हैं जो समाज की समस्त बुराइयों के खिलाफ लड़ते हैं और अंधकार को मिटाकर समाज में प्रकाश फैलाने का काम करते है.

झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने कहा कि पैरा लीगल वालंटियर जस्टिस डिलीवरी सिस्टम और आम लोगों के बीच पुल का काम करते है. समारोह में विभिन्न अपराधों के पीड़ित कुल 18 लोगों के बीच 27 लाख 70 हजार रुपये की राशि का चेक जस्टिसों द्वारा वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें