मां आंगनबाड़ी शिक्षिका और पिता करते हैं प्राइवेट नौकरी
रांची : धनबाद की नेहा दास बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. कई टीवी प्रोग्राम में भूमिकाएं निभाने के बाद जान अभी बाकी है, नाम से फुल लेंथ फिल्म आने वाली है. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत धनबाद के पीके रॉय कॉलेज के थिएटर से की़ हालांकि किन्ही कारणों से इस क्षेत्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पायी. 2016 में मुंबई की ओर रूख किया. कई डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया़ इसी दौरान स्टार प्लस के शो चंद्रनंदनी में दासी की भूमिका का अवसर मिला. इसके बाद नर्स की भूमिका में स्टार भारत और जीटीवी की तेरी गलियां में भी अभिनय किया.
नेहा ने बातचीत में कहा : मेरी मां शोभा दास आंगनबाड़ी में शिक्षिका हैं, जबकि पिता शंकर दास प्राइवेट नौकरी करते हैं. एक्टिंग में अब तक का सफर आसान नहीं था. मीडिल क्लास परिवार से होने की वजह से न तो घर वालों को भरोसा हो रहा था कि कुछ अच्छा कर पाऊंगी. बाद में मुंबई आने के बाद लंबे संघर्ष के बाद टीवी शाे में दिखने के बाद घर वालों का भी सपोर्ट मिल रहा है.