17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा ने राइफल में गोली भरी और भांजे ने की फायरिंग, इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड किया, फिर बाद में किया डिलीट

धनबाद : दीपावली की रात मामा ने टेलीस्कोपिक राइफल में गोलियां भरीं और भांजे ने उससे हवाई फायरिंग की. बरमसिया स्थित आवासीय परिसर में गोली भरने व फायरिंग की वीडियो रिकार्डिंग परिवार के ही एक बच्चे से करायी गयी. बाद में युवक ने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर शेयर कर दी. देखते […]

धनबाद : दीपावली की रात मामा ने टेलीस्कोपिक राइफल में गोलियां भरीं और भांजे ने उससे हवाई फायरिंग की. बरमसिया स्थित आवासीय परिसर में गोली भरने व फायरिंग की वीडियो रिकार्डिंग परिवार के ही एक बच्चे से करायी गयी. बाद में युवक ने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर शेयर कर दी.
देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. पता चला कि राइफल में गोली भरने वाला व्यक्ति बरमसिया निवासी ठेकेदार संजय सिन्हा हैं, जबकि फायरिंग करने वाला युवक उनका भांजा विवेक सिन्हा है. वीडियो में दिख रहा है कि भांजा कमर में माउजरनुमा हथियार खोंसकर टेलीस्कोपिक राइफल से हवा में दनादन गोलियां दाग रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करनेवाले के नाम की जगह फिल्म शोले के कैरेक्टर गब्बर सिंह के डायलाग का अंश है… कुछ नहीं पता. नीचे इन कोल कैपिटल धनबाद लिखा है. बताया जा रहा है कि संजय सिन्हा के पास लाइसेंसी राइफल है. घर के कैंपस में ही दीपावली की रात राइफल से गोलियां दागी जा रही थी. मामा पीछे से भांजा को पकड़ फायरिंग से रोक रहे थे.
कार्रवाई होगी : एसएसपी
एसएसपी मनोज रतन चौथे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हवाइ फायरिंग की जानकारी दिये जाने पर कहा है कि मामले में कार्रवाई की जायेगी. अगर राइफल का लाइसेंस भी है तो भी बेवजह फायरिंग करना अपराध है. संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए डीसी को पत्र लिखा जायेगा. वीडिओ फुटेज में अन्य जो भी हथियार दिख रहा है, उसकी भी जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें