Advertisement
आज से एक दिन बीच कर लुधियाना एक्स, पहले 29 तक थी रद्द, अब 24, 26, 28 अक्तूबर को धनबाद से तय मार्ग पर रवाना होगी
धनबाद : मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन में सोमवार से शुरू नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रद्द धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस (13307-08 ) को रेलवे ने एक दिन बीच कर तय रूट पर चलाने का निर्णय लिया है. पहले इस ट्रेन को 23 से 29 अक्तूबर तक रद्द किया गया था. लेकिन यात्रियों की […]
धनबाद : मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन में सोमवार से शुरू नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रद्द धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस (13307-08 ) को रेलवे ने एक दिन बीच कर तय रूट पर चलाने का निर्णय लिया है. पहले इस ट्रेन को 23 से 29 अक्तूबर तक रद्द किया गया था. लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए तीन दिन री-स्टोर किया गया है.
अब यह ट्रेन 23, 25, 27 व 29 अक्तूबर को रद्द रहेगी, जबकि धनबाद से 24, 26, 28 अक्तूबर को निर्धारित रूट पर चलायी जायेगी. वापसी में यह ट्रेन 25, 27, 29 व 31 को रद्द रहेगी और 26, 28 व 30 अक्तूबर को चलेगी. विदित हो कि नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर धनबाद से खुलने और गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रद्द व 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.
सैकड़ों टिकट हुए रद्द
लुधियाना एक्सप्रेस के रद्द की सूचना के बाद सैकड़ों यात्रियों ने टिकट रद्द करवा लिया. इस कारण 24, 26 व 28 अक्तूबर को स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में सीटें खाली हो चुकी हैं. यात्री यदि चाहें तो तुरंत टिकट लेकर इन तिथि को सफर कर सकते हैं.
आज रद्द रहेंगी कई ट्रेन, कई बदले मार्ग से : धनबाद व गोमो के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें बुधवार को रद्द रहेगी और कई दूसरे रूट से चलेगी. रद्द रहने वाली ट्रेनों में 18103-04 टाटा नगर अमृतसर एक्स, 135151-52 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12817 हटिया आनंद विहार टी एक्स शामिल है. जबकि 12311-12 कालका मेल, 12987-88 सियालदह अजमेर एक्स, 12381-82 हावड़ा नयी दिल्ली, 12330 आनंद विहार टी- सियालदह एक्स, 22318 जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस धनबाद के बजाय आसनसोल-झाझा-पटना होकर चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement