Advertisement
60 प्रतिशत मौत हाई स्पीड के कारण, 70 ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पूरे जिले की यातायात की जिम्मेदारी
धनबाद : सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही हैं, मगर पुलिस दुर्घटना रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस के एक आंकड़े के अनुसार दुर्घटना में 60 प्रतिशत मौत हाई स्पीड के कारण होती है. विभाग ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कई उपाय किये हैं. इनमें […]
धनबाद : सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही हैं, मगर पुलिस दुर्घटना रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस के एक आंकड़े के अनुसार दुर्घटना में 60 प्रतिशत मौत हाई स्पीड के कारण होती है. विभाग ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कई उपाय किये हैं. इनमें इंटरसेप्टर वाहन, ब्रेथ एनलाइजर, रात को सड़कों पर चेकिंग आदि शामिल है.
मगर संसाधनों की कमी होने के कारण पुलिस हादसा रोकने में विफल साबित हो रही है. पूरे जिले की यातायात व्यवस्था को रोकने की जिम्मवारी मात्र 70 ट्रैफिक सिपाहियों पर है. वहीं पूरे जिले में पांच लाख से ऊपर वाहन दौड़ रहे हैं. हादसों को रोकने के लिए स्पीड लिमिट तय की गयी है, मगर उसके बाद भी नियम की अनदेखी कर लोग लापरवाही करने में जुटे हैं. कौन सी गाड़ी किस स्पीड पर जा रही है. इसका पता लगाने के लिए विभाग के पास इंटरसेप्टर वाहन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement