प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नयी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) की लांचिंग की. धनबाद व बोकारो प्रधान डाकघर के अलावा गोविंदपुर, चास उप डाकघर सहित धनबाद मंडल के आठ डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की गयी है.
धनबाद : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह सांसद पीएन सिंह ने प्रधान डाकघर में आइपीपीबी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) स्वर्णिम युग की शुरुआत है. अब बैंक आपके द्वार पहुंचेगा. अब कोई गांव बैंकिंग सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. कहा कि सरकार का उद्देश्य आइपीपीबी के जरिये उन लोगों के द्वार तक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है, जो अभी तक ऐसी सेवाओं से वंचित हैं. चूंकि डाकघरों पर लोगों का भरोसा है और ये उनकी पहुंच में भी हैं, इसलिए यह योजना बनायी गयी है, ताकि सरकार अपनी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सके.
इसमें पोस्ट ऑफिस के डाकिया की भूमिका अहम होगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने इसे सरकार की अच्छी पहल बतायी. मौके पर राजेश पाठक, वरीय डाकपाल अशोक रजक, प्रभात रंजन, मिल्टन पार्थ सारथी, चुन्ना सिंह, उमेश सिंह, अजय तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
चलता-फिरता बैंक होंगे डाकिया : बीपी श्रीवास्तव
आइपीपीबी के प्रभारी सह रेल डाक सेवा के अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट के शुभारंभ के साथ ही डाक विभाग बैंक की श्रेणी में आ गया है. इसके तहत अब डाकघर के ग्राहकों को बैंक की सभी सुविधाएं मिलेंगी. डाक पहुंचाने वाले डाकिया अब गांव और कस्बों के घर-घर तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचायेंगे. डाकिया बैंक खाता खोलने से लेकर पैसे जमा करने तक का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सरकार की कोशिश ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को मजबूत करने की है.
ऋण की सुविधा नहीं : श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आइपीपीबी में फिलहाल ऋण को छोड़ कर सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों को मुहैया करायी जायेगी. बैंक की तरह ग्राहकों को डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग सभी प्रकार के बिल, टैक्स कलेक्शन, मनी ट्रांसफर किया जा सकेगा. कोई भी व्यक्ति या व्यवसाय प्रतिष्ठान खाता खुलवा सकते हैं.
