10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 वां चेंबर बना बरटांड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स

धनबादः बरटांड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की आवश्यक बैठक रविवार को एक होटल में हुई. व्यवसायी एकता पर बल दिया गया. टाइगर मोबाइल की कार्य प्रणाली व नगर निगम की उदासीनता पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि इधर चोरी की घटना लगातार घट रही है. टाइगर मोबाइल अपने काम में शिथिल […]

धनबादः बरटांड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की आवश्यक बैठक रविवार को एक होटल में हुई. व्यवसायी एकता पर बल दिया गया. टाइगर मोबाइल की कार्य प्रणाली व नगर निगम की उदासीनता पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि इधर चोरी की घटना लगातार घट रही है. टाइगर मोबाइल अपने काम में शिथिल हैं. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलकर गश्ती बढ़ाने की मांग करेगा.

नगर निगम की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है. सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. निगम प्रशासन से मिलकर व्यवस्था में सुधार की अपील की जायेगी. व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किया जायेगा. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बरटांड़ चेंबर को जिला चेंबर की सदस्यता प्रदान करते हुए कहा कि व्यवसायी एकता ही चेंबर की पहचान है.

मौके पर जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश दुदानी, उदय प्रताप सिंह, बरटांड़ चेंबर के सचिव राज सिन्हा, कोषाध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, प्रभाकर सिंह, बाबू नंद, रणजीत सिंह, राम कुमार सिंह, मुकेश सिंह, अजरुन गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, बाबुल सिंह, केतु गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें