10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्क्रूटनी को भेजे गये शिक्षक नियुक्ति के आवेदन

धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित सहायक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति होनी है. इसको लेकर डीएसइ कार्यालय को मिले 11 हजार 372 आवेदनों में लगभग 9,572 आवेदन स्क्रूटनी के लिए भेज दिये गये. जबकि बाकी बचे करीब 1,800 आवेदनों को जल्द ही स्क्रूटनी के लिए एलआरडीसी के पास भेजा जायेगा. आवेदनों की […]

धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित सहायक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति होनी है. इसको लेकर डीएसइ कार्यालय को मिले 11 हजार 372 आवेदनों में लगभग 9,572 आवेदन स्क्रूटनी के लिए भेज दिये गये.

जबकि बाकी बचे करीब 1,800 आवेदनों को जल्द ही स्क्रूटनी के लिए एलआरडीसी के पास भेजा जायेगा. आवेदनों की अंतिम खेप बंदोबस्ती अधिकारी को भेजा गया. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के पास आवेदनों को स्क्रूटनी के लिए भेज दिया गया. संभावना है कि तीन से चार दिनों में स्क्रूटनी का काम पूरा हो जाये.

कितने पदों पर होनी है बहाली : प्रारंभिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के 993 एवं उर्दू सहायक शिक्षकों के 224 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें से 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे. हालांकि जिले के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के इससे अधिक पद रिक्त हैं. इसमें प्रधानाध्यापकों 221 पद, मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक 2550 पद, बीए प्रशिक्षित 50 शिक्षक पद एवं बीएससी प्रशिक्षित 51 शिक्षकों के रिक्त पद शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel