कतरास : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित ओरियंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक ने विधायक ढुलू समर्थकों के खिलाफ मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला कतरास थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने कांड संख्या 163/18 के तहत धारा 147, 148, 149, 384, 506,120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिकायत में जीएम ने कहा है कि कंपनी में विधायक के लोगों का ही कब्जा है. उनके ही ज्यादा लोग यहां काम करते हैं. इसी कारण इस कंपनी में विधायक के लोगों का दबदबा कायम रहता है. शुक्रवार को विधायक समर्थक मो इमराज खान, मनोज लाल सहित अन्य लोग पहुंचे और रंगदारी की मांग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला.
उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट की. कंपनी के अधिकारियों ने कल ही मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी थी. प्रभारी थानेदार के बंदिया ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. कंपनी के जीएम ने प्राथमिकी में अपना नाम अंकित नहीं किया है.