22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर की बेटी की बंगाल में मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

बलियापुर की रांगामाटी राजा बस्ती निवासी समीर मंडल की बेटी के हाथ पीले होने के अभी एक साल ही बीते थे कि पूजा की जान चली गयी. पूजा की लाश वर्णपुर (बंगाल) की पुलिस ने उसके कमरे से झूलते हुए बरामद की है, हालांकि उसके परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. बंगाल पुलिस […]

बलियापुर की रांगामाटी राजा बस्ती निवासी समीर मंडल की बेटी के हाथ पीले होने के अभी एक साल ही बीते थे कि पूजा की जान चली गयी. पूजा की लाश वर्णपुर (बंगाल) की पुलिस ने उसके कमरे से झूलते हुए बरामद की है, हालांकि उसके परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. बंगाल पुलिस ने बयान के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र के राजा बस्ती निवासी समीर कुमार मंडल की पुत्री पूजा मंडल (21 वर्ष) की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में समीर मंडल ने बर्णपुर थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पूजा के पति हेमंत मंडल को बर्णपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूजा के ससुर बिहारी मंडल, सास कोनिका मंडल फरार है. राजा बस्ती निवासी पूजा मंडल के पिता समीर मंडल का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने पूजा को 17 मई को बर्णपुर क्वार्टर में गला घोंटकर हत्या कर दी है.
पूजा की शादी दो मार्च 2017 को बर्णपुर रांगापाड़ा निवासी हेमंत मंडल के साथ हुई थी. शादी के समय लड़का को हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था. हेमंत मंडल द्वारा चारपहिया वाहन की मांग बराबर की जाती थी. आये दिन उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. चार पहिया वाहन नहीं देने पर बर्णपुर के क्वार्टर में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. मृतका का चाचा बलियापुर पश्चिमी मंडल भाजपा के अध्यक्ष शैलेन मंडल सहित परिवार के लोग बंगाल पहुंच गए हैं. सास ससुर की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की. पुलिस ने पूजा का शव फांसी के फंदे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बंगाल के हीरापुर के स्थानीय पार्षद जाफर अली खान ने बताया कि आइएसपी कर्मी हेमंत मंडल पत्नी व माता- पिता के साथ रांगापाड़ा स्थित एबी टाइप क्वार्टर 29/6 में रहता है. गुरुवार को पूजा घर में अकेली थी. हेमंत तथा उसकी मां दोनों घर से बाहर थे. घर वापस आने पर दरवाजे को भीतर से बंद था. उसके बाद हेमंत ने खिडकी से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी पूजा पंखे से झूल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें