17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को ले घेरा माडा कार्यालय

झरिया : पानी आपूर्ति नहीं होने से शिमलाबहाल बस्ती के आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को झरिया के माडा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने माडा के एरिया इंचार्ज मिथिलेश सिंह को करीब एक घंटे तक घेरे रखा. उनका कहना था कि पिछले दो वर्षों से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे […]

झरिया : पानी आपूर्ति नहीं होने से शिमलाबहाल बस्ती के आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को झरिया के माडा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने माडा के एरिया इंचार्ज मिथिलेश सिंह को करीब एक घंटे तक घेरे रखा. उनका कहना था कि पिछले दो वर्षों से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां करीब दो सौ मीटरधारी हैं. लोग समय पर पानी का बिल जमा करते हैं. बावजूद पानी आपूर्ति नहीं होती है.
समस्या से उपायुक्त, सांसद, झरिया विधायक, मेयर, उप मेयर, क्षेत्र के जीएम, पार्षद व बोर्रागढ़ थानेदार को कई बार अवगत कराया गया. किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. न ही आज तक कोई सकारात्मक पहल हुई. गर्मी में पानी के लिए उन लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि इसके बाद भी माडा प्रबंधन की नींद नहीं खुली, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर गाजी अंसारी, अब्दुल, राजा अंसारी, तबरख हुसैन, अफसर खान, अनवर खान, मंजर हुसैन, वकील अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी, बदरूद्दीन अंसारी, पप्पू, मुमताज अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
साइडिंग में पानी छिड़काव को ले ट्रांसपोर्टिंग ठप
सुदामडीह. सेल कोलियरी डिवीजन अंतर्गत चासनाला कोलियरी के टासरा रेलवे साइडिंग में जल छिड़काव को ले चासनाला बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार को चासनाला कोलवाशरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. नेतृत्व भाजपा जिला प्रवक्ता विकास कुमार ओझा कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि नियमित पानी छिड़काव नहीं होने से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है. लोग बीमार हो रहे हैं.
पानी छिड़काव की मांग को लेकर 15 दिन पहले सेल जीएम को पत्र दिया गया था, लेकिन इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. सूचना पाकर सेल प्रबंधन ने जल छिड़काव शुरू कराया, तब ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. मौके पर संदीप ओझा, राहुल ओझा, प्रवीण ओझा, रिशू ओझा, दीपक गोराईं, शिबू बाउरी, अतुल चक्रवर्ती आदि थे.
सिंदरी में जलापूर्ति को ले एफसीआइ प्रबंधन से मिले लोग
सिंदरी. सिंदरी टाउनशिप स्थित डोमगढ़ में जलापूर्ति ठप रहने से परेशान लोग सोमवार को एफसीआइ प्रबंधन से मिले. लोगों ने आज पानी देने पर जोर दिया. एफसीआइ यूनिट प्रभारी देवदास अधिकारी ने तत्काल टैंकर से जलापूर्ति का आश्वासन दिया. बाद में स्थानीय युवकों की मदद से पानी दिया गया. लोगों ने कहा कि यदि कल से जलापूर्ति नियमित नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरेंगे. मिलने वालों में धीरज सिंह, भोले चाचा, राजू सिंह, गुलशन, अनिरुद्ध, ललन, नसीम आदि थे.
धोखरा व दुधिया में ग्राविस चुनाव में हंगामा
बलियापुर. धोखरा व दुधिया पंचायत में सोमवार को ग्राम विकास समिति की चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा के कारण दोनों पंचायतों में चुनाव स्थगित हो गया. धोखरा के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव व स्वयंसेवक चुनाव की जानकारी उन्हें नहीं दी. वह कुछ छुटभैया नेताओं के साथ मिल कर गुपचुप तरीके से चुनाव कराना चाहते थे. वहीं दुधिया पंचायत में भी लोगों ने हंगामा किया. दुधिया में प्रदीप उपाध्याय, विजय मंडल, उमेश चौबे, अकबर अंसारी, सतीश रजवार, बिंदा सहीस, अजय सहीस, शंकर सहीस, लाल्टू मिठारी, सिराजुल अंसारी, नसीम अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें