24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीएल में 4 एरिया जीएम समेत 11 महाप्रबंधक का तबादला

जेसी राय सिजुआ व अनिल सिन्हा बने बस्ताकोला के जीएम, धर्मेंद्र मित्तल को पीबी व राज कुमार को कतरास एरिया की मिली जिम्मेदारी

बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर माइनिंग संभाग के 11 जीएम का तबादला कर दिया गया है. इसमें चार एरिया जीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल है. इस आलोक में शुक्रवार को बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सत्यप्रिय राय के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक बस्ताकोला एरिया के वर्तमान जीएम जेसी राय का तबादला करते हुए सिजुआ एरिया का जीएम बनाया गया है, जबकि इसीएल से आये जीएम अनिल कुमार सिन्हा को बस्ताकोला एरिया जीएम की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं इसीएल से आये जीएम राज कुमार को कतरास एरिया का जीएम बनाया गया है. कतरास एरिया के जीएम जेएस महापात्रा का तबादला कंपनी मुख्यालय करते हुए जीएम (रेवेन्यू शेयरिंग व एमडीओ) की जिम्मेदारी दी गयी है. इजे एरिया के जीएम धर्मेंद्र मित्तल का तबादला करते हुए पीबी एरिया का जीएम बनाया गया है, जबकि पीबी एरिया के जीएम एमएस दुत का तबादला कंपनी मुख्यालय करते हुए जीएम (साइडिंग) की जिम्मेदारी दी गयी है. सिजुआ एरिया के जीएम चितरंजन कुमार का तबादला कोयला भवन करते हुए जीएम (क्वालिटी कंट्रोल) बनाया गया है. ब्लॉक-टू एरिया के एजीएम निखिल बी त्रिवेद्वी को इजे एरिया का जीएम बनाया गया है. वहीं ब्लॉक-टू एरिया के एजीएम एसबी कुमार का तबादला करते हुए जीएम (आइइजी) बनाया गया है, जबकि जीएम (इनवॉयरमेंट) कुमार रंजीव को ब्लॉक-टू एरिया का एजीएम बनाया गया है. बीसीसीएल मुख्यालय पीएमंड पी डिपार्टमेंट में पदस्थापित जीएम राजीव चौपड़ा को जीएम (इनवॉयरमेंट) की जिम्मेदारी दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. अन्यथा वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel