11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कतरास : युवक की हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल बरामद, राजगंज में सड़क पर उतरे लोग, लगा लंबा जाम

कतरास : धरखिरो में युवक पंकज पांडे की हत्याकांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल को कतरास पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पिस्तौल बरामदी की पुष्टि कतरास की थानेदार सुषमा कुमारी ने कीहै. उधर, हत्याकांड से गुस्साये ग्रामीणों ने कतरास-राजगंज मार्ग के धारकिरो के निकट सुबह में फिर […]

कतरास : धरखिरो में युवक पंकज पांडे की हत्याकांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल को कतरास पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पिस्तौल बरामदी की पुष्टि कतरास की थानेदार सुषमा कुमारी ने कीहै. उधर, हत्याकांड से गुस्साये ग्रामीणों ने कतरास-राजगंज मार्ग के धारकिरो के निकट सुबह में फिर से सड़क को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें :EXIT POLL पर बोले सरयू राय : कई भ्रम टूट गये, सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा, कांग्रेस के लिए जनता में अविश्वास

पुलिस को जैसे ही जाम की खबर मिली, बाघमारा के डीएसपी वहां पहुंचे. ग्रामीणों को लाख समझाया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए. उल्टे जैसे जैसे वक्त बीतता गया, वहां लोगों की भीड़ बढ़ती गयी और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार और लंबी होती गयी.

इसे भी पढ़ें :Jharkhand : चतरा की चार खदानों से बिना अनुमति कोयला निकाल रहा सीसीएल, प्रदूषण रोकने के भी नहीं कर रहा उपाय

सड़क पर आवागमन सामान्य करने की कोशिश के तहत पहले राजगंज थानेदार, फिर बाघमारा डीएसपी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से कई चरणों में वार्ता की, लेकिन सड़क जाम कर रहे लोगों ने किसी की नहीं सुनी. ज्ञात हो कि राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो चौक पर गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पंकज कुमार पांडेय नामक युवक को उसके घर के सामने ही अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी थी. अपराधियों के बढ़ते हौसले से गांव के लोग आक्रोशित हैं और वे हर हाल में पंकज को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel