22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक अदालत में 4066 वादों का निष्पादन

धनबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की देखरेख में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें अठारह बेंच लगाकर विद्युत, रेलवे, बैंक, बीएसएनएल, एमएसीटी, श्रम, बीमा, वन, उपभोक्ता, पीडब्ल्यू, एमडब्ल्यू, क्रिमिनल कंपाउंडेबल व […]

धनबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की देखरेख में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें अठारह बेंच लगाकर विद्युत, रेलवे, बैंक, बीएसएनएल, एमएसीटी, श्रम, बीमा, वन, उपभोक्ता, पीडब्ल्यू, एमडब्ल्यू, क्रिमिनल कंपाउंडेबल व सिविल केस से संबंधित 4066 वादों का निष्पादन कर 28536113 रुपये की वसूली की गयी.

श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी आरके जुमनानी, कुटुंब न्यायाधीश राम शर्मा, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पीयूष कुमार, सैयद सलीम फातमी, सचींद्र कुमार पांडेय, रवींद्र कुमार, जनार्दन सिंह, संजय कुमार सिंह, अवर न्यायाधीश मनोरंजन कुमार, रेलवे मजिस्ट्रेट मो उमर, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी अर्पित श्रीवास्तव, शिखा अग्रवाल, मिस संगीता कुमारी जीव, विश्वनाथ उरांव, विमल जॉसन करकेट्टा, ऋत्विका सिंह, तबिंदा खान, सुरेंद्र बेदिया, एके गुड़िया, रविनारायण, स्वाति विजय उपाध्याय, ऋतु कुजूर, वीणा कुमारी, प्रभारी डालसा सचिव कुमार पवन व प्रभारी निबंधक प्रताप चंद्रा ने डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से वादों का निष्पादन किया.

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, कैनरा बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग कैंप लगाकर ऋण की वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण धारकों को काफी लाभ मिला. डालसा सहायक मनोज कुमार का कार्य भी काफी सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel